21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dial 112 Drivers Strike: पटना में हड़ताल पर डायल 112 के ड्राइवर, ये है बड़ी वजह… कौन संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था?

Dial 112 Drivers Strike: पटना में डायल 112 की सेवा ठप हो गई है. डायल 112 के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं, जिसका असर सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, ड्राइवरों को किए गए वादे पूरे नहीं होने के बाद उन्होंने हड़ताल कर दी है.

Dial 112 Drivers Strike: पटना में डायल 112 के ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी है. डायल 112 के ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर दो दिनों की हड़ताल पर चले गए हैं. जिसका असर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है. आज शहर से अलग-अलग थानों की करीब 124 गाड़ियां गायब रहीं.

मजबूरी में हड़ताल पर गए ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक, पटना में डायल 112 सेवा से जुड़े करीब 400 ड्राइवर काम कर रहे हैं. काफी लंबे समय से वेतन और सेवा शर्तों को लेकर इनमें आक्रोश बढ़ता गया. जिसके बाद आखिरकार ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी. इसके साथ ही काम पर जाने से इनकार कर दिया. हड़ताल पर गए ड्राइवरों का कहना है कि उन्होंने मजबूरी में यह कदम उठाया है.

किए गए वादे नहीं हुए पूरे

दरअसल, डायल 112 के ड्राइवरों से वादे किए गए थे कि घर से 10 से 15 किलोमीटर के दायरे में ही ड्यूटी दी जाएगी, साप्ताहिक छुट्टी के अलावा 20 दिन छुट्टी, ड्राइवरों के लिए बीमा कराया जाएगा. इसके साथ ही बहाली के समय उन्हें 25 हजार रुपये मासिक वेतन देने का वादा किया गया था और इसमें अब तक बस 750 रुपये की ही बढ़ोतरी हुई है. जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. इन वादों के पूरा नहीं होने का कारण डायल 112 के ड्राइवरों ने हड़ताल किया.

पटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था हो सकती है प्रभावित

दूसरी तरफ हड़ताल के कारण पटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ना तय माना जा रहा है. डायल 112 के जरिये ही कहीं भी घटना होने पर पुलिस कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर पहुंचती है. ऐसे में अगर किसी तरह की आपात स्थिति पटना में आती है तो बड़ी मुश्किल हो सकती है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हड़ताल से चुनौतियां बढ़ गई है. हड़ताल पर गए ड्राइवरों का कहना है कि वे दो दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे, ऐसे में प्रशासन अगर उनकी मांगों पर चर्चा करना चाहता है तो वे तैयार हैं.

Also Read: सीएम नीतीश ने पटना को नया फोर लेन, समग्र उद्यान के साथ 1024.77 करोड़ का दिया गिफ्ट, होंगे ये बड़े फायदे…

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel