बिहार के गोपालगंज के रामनगर में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन संपन्न हुआ. कथा कहने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आए थे. उन्होंने कथा के अंतिम दिन भी मंच से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग का जयघोष किया. उन्होंने अपने भक्तों से अपील की कि वो जात-पात से ऊपर होकर एक हो जाएं तभी भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि इसकी आवाज सबसे पहले बिहार से ही उठेगी.
बिहार से उठेगी पहली आवाज- बोले धीरेंद्र शास्त्री
हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर बाबा बागेश्वर ने बड़ी बहस छेड़ दी है. उन्होंने मंच से कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज कहीं से अगर उठेगी तो सबसे अधिक और पहले बिहार से ही वो आवाज उठेगी. उन्होंने कहा कि ‘हम मंदिरों में भीड़ और सड़क पर तूफान चाहते हैं. रामराज से भरा हिंदुस्तान चाहते हैं.’ जब सारे सनातनी जात-पात से ऊपर उठकर एक होंगे तभी भारत हिंदु राष्ट्र कहलाएगा.
मेरे एक हाथ में संविधान तो दूसरे में श्रीराम और हनुमान
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने लाखों भक्त उमड़े थे. उन्होंने मंच से जय श्री राम का नारा लगवाया. उन्होंने कहा कि मैं संविधान के खिलाफ नहीं हूं. मेरे एक हाथ में संविधान रहता है तो दूसरे हाथ में श्रीराम और हनुमान साथ लेकर चलता हूं. वहीं कथा संपन्न करने के बाद गोपालगंज से जाते-जाते बाबा बागेश्वर ने सबका धन्यवाद किया. श्रद्धालुओं की भीड़ इस तरह उमड़ी रही कि कथा को समय से पहले ही संपन्न करना पड़ा.
गरमायी रही बिहार की राजनीति
बाबा बागेश्वर बिहार आए तो प्रदेश की राजनीति भी गरमायी रही. जिसे लेकर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने नाराजगी भी पूर्व में जाहिर की थी. उन्होंने बिहार आने से रोके जाने की बात को उठाते हुए ललकारते हुए यह भी कहा कि उन्हें बिहार आने से कोई नहीं रोक सकता. बिहार उनका और वो बिहार के हैं.