10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बैंक डकैती कर चुका है आरा में तनिष्क शोरूम लूटने वाला बदमाश, जेल से निकलते ही फैला दी सनसनी

आरा के तनिष्क शोरूम में लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. दोनों पेशेवर अपराधी रहे हैं. इनमें विशाल नाम का अपराधी बैंक लूट में आरोपी रहा है और हाल में जेल से निकला है.

बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम में सोमवार को दिनदहाड़े डकैती हो गयी. आधा दर्जन बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम घुसे और 25 मिनट तक लूटपाट करते रहे. हथियार के बल पर गार्ड और स्टाफ को बंधक बनाकर 25 करोड़ के गहने लूटे और फरार हो गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की है. हर तरफ नाकेबंदी की गयी तो दो बदमाश धराए. मुठभेड़ में दोनों को गोली लगी है. गिरफ्तार अपराधियों में सारण और सोनपुर निवासी कुणाल और विशाल हैं.

बैंक लूट का आरोपी रहा है विशाल

पुलिस मुठभेड़ के बाद गहनों के साथ पकड़ाए दो अपराधियों में एक दिघवारा थाना क्षेत्र के नकटी देवी रोड निवासी भुवनेश्वर प्रसाद का बेटा विशाल कुमार उर्फ विशाल गुप्ता है. पुलिस की जानकारी के अनुसार, विशाल आपराधिक चरित्र का रहा है और वर्ष 2023 में सोनपुर में पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट में उसका हाथ था. तब लूट के दौरान बैंक के दो गार्ड को गोली मारी गयी थी. विशाल भी उस लूटकांड में नामजद अभियुक्त था.

ALSO READ: आरा में तनिष्क शोरूम लूटकर ‘हैप्पी होली’ कहकर भागे लुटेरे, शादी के लिए जेवर खरीदने के बहाने घुसे थे बदमाश

जेल से निकलते ही लूट लिया ज्वेलरी शोरूम

पीएनबी बैंक लूट में विशाल ने तब सरेंडर कर दिया था. वह हाजीपुर जेल में बंद था. जेल से निकलते ही उसने तनिष्क लूटकांड को अंजाम दे दिया. विशाल एक साधारण परिवार का लड़का है और उसके पिता दूसरे राज्य में प्राइवेट काम करके परिवार चलाते थे जो अब वापस बिहार आ गए. जानकारों को यह विश्वास नहीं हो रहा कि आरा के तनिष्क लूट में विशाल की भूमिका है.

कुणाल भी रहा है पेशेवर अपराधी

विशाल के अलावे पुलिस ने जिस कुणाल नाम के अपराधी को पकड़ा है उसकी भी क्रिमनल हिस्ट्री रही है.वह अपने ननिहाल वैशाली में रहता है और अपराध की घटना को अंजाम देता है. उसके खिलाफ भी लूटपाट और छिनतई के कई मामले दर्ज हैं. वहीं पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है और आरा लूटकांड में संलिप्त अन्य बदमाशों की खोज कर रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel