संवाददाता,पटना राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा है कि विकास तभी संभव है, जब ज्ञान को प्रणाली में एकीकृत किया जाये. पिछले बीस वर्षों में बिहार का शक्तिशाली रूपांतरण इस तथ्य का प्रमाण है. डॉ चौधरी मंगलवार को एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट आद्री द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित पिछले दो दशकों में बिहार का सामाजिक-आर्थिक रूपांतरण विषयक कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में यह विचार व्यक्त किया. आद्री की सदस्य सचिव डॉ अस्मिता गुप्ता ने बताया कि कैसे आद्री संस्था का शोधकार्य बिहार की विकास प्राथमिकताओं के अनुरूप है. उन्होंने बताया कि आद्री उच्च प्रभाव वाले शोध और नीतिगत क्रियान्वयन के संगम पर कार्य कर रहा है और यह विश्वस्तरीय शोधकर्ताओं की एक वैश्विक प्रयोगशाला बन गया है. मौके पर आद्री के अध्यक्ष दिलीप सिन्हा, सदस्य डॉ नीरज प्रकाश, डॉ सुनीता लाल, डॉ संचित महापात्रा, डॉ संदीप आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है