संवाददाता, पटना डाक विभाग द्वारा एक पत्र अपने रोल मॉडल के नाम विषय पर राष्ट्रीय स्तर की ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यह प्रतियोगिता लेखन कौशल को निखारने और संवेदनाओं को अभिव्यक्त करने का एक सशक्त मंच है. प्रतिभागियों को अपने विचारों को व्यक्त करते हुए पत्र लिखना होगा, जिसे संबंधित राज्य या परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल को संबोधित करना है. प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक और 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. पत्र हाथ से लिखा जाना आवश्यक है, जो अंतर्देशीय पत्र अथवा लिफाफे में क्रमशः 500 और 1,000 शब्दों में हिंदी, अंग्रेजी या स्थानीय भाषा में स्वीकार होगा. पत्र में प्रतिभागी का पूरा नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और विद्यालय का नाम स्पष्ट रूप से अंकित करना होगा. प्रविष्टियां आठ दिसंबर तक संबंधित परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल के पते पर भेजी जानी हैं. विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चार श्रेणियों में पुरस्कृत किया जायेगा. परिमंडलीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 25 हजार, 10 हजार और 5 हजार रुपये व राष्ट्रीय स्तर पर 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार रुपये के होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

