संवाददाता, पटना राजधानी पटना में फिर से डेंगू के मामले लगातार बढ़ते ही जा रह हैं. पिछले 24 घंटों में 10 नये मामले दर्ज किये गये जबकि इस सीजन में अभी तक कुल 364 डेंगू के मामले दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं जानकारों का कहना है कि यदि यही दर जारी रहती है, तो इस वर्ष डेंगू के मामलों की कुल संख्या पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. जानकार बताते हैं कि डेंगू के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि यह बीमारी एक मौसमी पैटर्न का पालन करती है, जिसमें मॉनसून के बाद के महीनों में मामलों में वृद्धि होती है. हालांकि, मौजूदा वर्ष के आंकड़े इस बात का संकेत देते हैं कि इस बार स्थिति और भी चिंताजनक है, क्योंकि कुल मामलों की संख्या पहले ही पिछले वर्षों के आंकड़ों को पार कर चुकी है. वहीं सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि डेंगू की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. डेंगू के मामलों में वृद्धि को देखते हुए कई कदम उठाए गए हैं. लोगों को अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने देने के लिए शिक्षित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

