फुलवारीशरीफ. सैकड़ों की संख्या में सुधा डेयरी के ड्राइवर और खलासी मजदूरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर शनिवार कोफुलवारीशरीफ बाजार में प्रदर्शन और जुलूस निकाला. जुलूस सुधा डेयरी के मुख्य गेट से शुरू होकर कैंसर अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, टमटम पड़ाव और निचली बाजार होते हुए पुनः डेयरी गेट पर पहुंचकर सभा के साथ समाप्त हुआ. प्रदर्शन में करीब 150 से अधिक मजदूर शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान मजदूरों ने चालक को कुशल और खलासी को अर्द्धकुशल मजदूरी श्रेणी में रखने, समय पर वेतन भुगतान, श्रम कानूनों के सख्त पालन, अवकाश की सुविधा, ओवरटाइम का भुगतान, इएसआइ-इपीएफ, ग्रेच्युटी, परिचय पत्र, जीवन बीमा और दूध लीकेज लाभ जैसे मुद्दों पर मांग उठायी.
इस आंदोलन का नेतृत्व ऐक्टू से जुड़े पटना जिला निजी वाहन चालक व कर्मचारी यूनियन ने किया. यूनियन के बैनर तले कार्यरत ड्राइवर व खलासी मजदूरों ने सुधा डेयरी और सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलनों को और तेज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है