– मां की शिकायत पर राजीवनगर थाने की पुलिस ने बेटे को पकड़ा
– अलमारी से एक पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन व एक खोखा बरामदसंवाददाता, पटना
राजीवनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 6-बी स्थित आशा देवी के मकान में किराये पर रहने वाली महिला नीरू देवी उर्फ पूजा पर उसी के बेटे ने फायर कर दिया. हालांकि इस फायरिंग में वह बाल-बाल बच गयी. गोली की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. घटना बीते शुक्रवार की है. बेटे द्वारा गोली चलाने के बाद मां ने इसकी सूचना राजीवनगर थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद राजीवनगर थाना की पुलिस ने मकान में छापेमारी कर नीरू देवी के 21 वर्षीय बेटे अमन कुमार उर्फ अप्पू को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान कमरे में रखी अलमारी से एक पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और एक खोखा भी बरामद किया गया है. इस संबंध में लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी-2 मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अमन ऐयाशी के लिए अपनी मां से एक लाख रुपये की मांग कर रहा था. जब उसने देने से इन्कार किया तो कमरे में मां को मारने की नीयत से एक राउंड फायरिंग कर दी. हालांकि महिला बच गयी.अमन को है नशे की लत
मिली जानकारी के अनुसार अमन को नशे की लत है. पहले से उस पर कंकड़बाग थाना में भी आपराधिक मामला दर्ज है. बीते शुक्रवार को भी अमन घर में आया और मां से पैसा मांगने लगा. मां ने कहा मेरे पास पैसा नहीं है. दरअसल अमन मां से एक लाख रुपये मांग रहा था. मां ने पुलिस को बताया कि वह पैसे के लिए हमेशा घर में हंगामा, मारपीट व गाली गलौज करता है. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

