मुख्य बातें
Giriraj Singh: पटना. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर धर्मांतरण के मुद्दे को उठाया है. गिरिराज सिंह ने बिहार में धर्मांतरण रोधि कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर किए. उनके बलिदान से सभ्यता व आस्था की रक्षा की मिसाल मिलती है. गिरिराज सिंह का कहना है कि अब समय आ गया है कि बिहार में भी धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बने, ताकि सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता सुरक्षित रह सके. उन्होंने कहा कि हमारे गरीब भाई बहनों को प्रलोभन देकर ईसाई बनाया जा रहा है. केरल मॉडल के तर्ज पर बिहार में भी हिंदूओं को ईसाई बनाने का काम किया जा रहा है. सरकार अगर तत्काल इस पर कोई कानून नहीं लाती है तो एक दिन बिहार भी केरल की स्थिति में आ जायेगा.
पहले भी यह मुद्दा उठाते रहे हैं गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा है कि उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से वो अपील करते हैं कि धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बने. यह मामला केवल मेरे संसदीय क्षेत्र बेगूसराय का नहीं है. यह मामला पूरे बिहार का है. अब समय है कि बिहार में भी धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बने, जिससे सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता सुरक्षित रह सके. सनातन धर्म, संस्कृति और समरसता को अक्षुण्ण रखने के लिए गिरिराज सिंह लगातार फायर मोड में रहते हैं. इन मुद्दों को उठाते रहते हैं. हाल के दिनों में उन्होंने कई सार्वजनिक मन से इसके लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. सार्वजनिक मंच उन्होंने कहा था कि वह अगर मस्जिद से फतवा जारी करेंगे, तो मंदिर से भी शंखनाद होगा. इस बीच अब बिहार में सरकार का गठन हो गया है और गृह मंत्रालय भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के पास आ गया है.
नीतिन नवीन को बताया ऊर्जावान
नीतिन नवीन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर प्रतिक्रया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के लिए यह सौभाग्य की बात है. 80 में पार्टी बनी, अगर हम जनसंघ की भी बात करें तो पहली बार बिहार को यह सम्मान मिला है. बिहार के कार्यकर्ता को यह पद मिलना गर्व की बात है. यह भाजपा में ही संभव है कि कोई पोस्टर लगानेवाला भी पार्टी अध्यक्ष बनने का सपना देख सकता है. उस पद तक जा सकता है. गिरिराज ने पार्टी के इस निर्णय को नयी पीढ़ी को दायित्व सौपनेवाला बताया. गिरिराज ने कहा कि नीतिन नवीण जी जैसा ऊर्जावान कार्यकर्ता पर पार्टी ने विश्वास किया है. पांच वार के विधायक रहे नीतिन नवीन का इस पद पर जाना पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

