संवाददाता, पटना : गर्दनीबाग थाने के सरिस्ताबाद स्थित पूर्वी टोला में किराये के कमरे में रहने वाले राजकिशन उर्फ छोटू की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना रविवार की सुबह की है. राजकिशन मूल रूप से सोनपुर के रहने वाला था और यहां ब्लिंकिट के डिलिवरी ब्वॉय का काम करता था. सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाने की पुलिस, डीएसपी सचिवालय सहित अन्य अधिकारी पहुंचे. एफएसएल की टीम भी पहुंची. कमरे से कई फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किये गये हैं. जिस कमरे में घटना हुई है, उसमें मोकामा का आकाश किराये पर रहता है. अब तक की जांच के बाद पुलिस यह मान रही है कि आकाश ने ही राजकिशन को गोली मारी है. आकाश घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज फुटेज के आधार पर गर्दनीबाग में एक डस्टबिन से हत्या में इस्तेमाल की गयी पिस्टल बरामद कर ली है. घटनास्थल से एक बाइक भी जब्त की गयी है.
खून से लथपथ छटपटा रहा था राजकिशन, लोग ले गये अस्पताल
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. राजकिशन के भाई रविकृष्ण के बयान पर गर्दनीबाग थाने में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने आकाश, ब्लिंकिट के मैनेजर सहित अन्य युवकों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है. करीब एक महीने पहले ही राजकिशन ब्लिंकिट ज्वाइन किया था. वह नाइट शिफ्ट की ड्यूटी करता था. सरिस्ताबाद पूर्वी टोला में ही ब्लिंकिट का ऑफिस भी है. ऑफिस के पास ही आकाश किराये पर कमरा लेकर रहता है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जन्माष्टमी की पूजा की बात कह कर आकाश राजकिशन को अपने कमरे पर रविवार की अहले सुबह ले गया, जहां राजकिशन की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. राजकिशन को दो गोलियां लगी हैं. एक सीने में दूसरा कंधे में मारी गयी है. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़ कर कमरे में पहुंचे, तब तक आकाश और उसके सहयोगी वहां से फरार हो गये थे. राजकिशन खून से लथपथ छटपटा रहा था. लोग उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गये, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीएमसीएच में डॉक्टरों ने राजकिशन को मृत घोषित कर दिया.ऑफिस में सहकर्मियों से हुई थी झड़प
राजकिशन का अपने ही कुछ कर्मियों से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले ऑफिस में उसकी सहकर्मियों से झड़प भी हुई थी. जिस युवक से झड़प हुई थी, उसने राजकिशन को धमकाया भी था. राजकिशन की मौसी ने पुलिस को बताया कि ब्लिंकिट के मैनेजर ने भी राजकिशन को धमकी दी थी. वहीं, पुलिस मैनेजर को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा तीन अन्य कर्मी भी हिरासत में हैं. सेंट्रल एसपी दीक्षा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

