20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार काउंसिल ऑफ वीमेन की ओर से मनाया गया दीपोत्सव

बिहार काउंसिल ऑफ वीमेन की ओर से हर साल आयोजित होने वाला दीपोत्सव दीपालीका इस वर्ष भी लेडी स्टीफेन्सन हॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

संवाददाता,पटना बिहार काउंसिल ऑफ वीमेन की ओर से हर साल आयोजित होने वाला दीपोत्सव दीपालीका इस वर्ष भी लेडी स्टीफेन्सन हॉल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूरा हॉल दीपों की जगमगाहट और पारंपरिक संगीत से दीपावली के माहौल में सराबोर था. कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष सुनीता प्रकाश ने किया. उन्होंने इसे संगठन के सौहार्द, नारी शक्ति और परंपरा का उत्सव बताया. सचिव विद्या नारायण ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं. प्रतिमा समूह (चंदा, प्रतिभा, दीपा) की ओर से प्रस्तुत भक्तिमय नृत्य राम आएंगे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें नीलम और अंजु ने राम और सीता की भूमिका निभायी. इसके बाद नीना, सारिका, हर्षा और रीमा का फ्यूजन डांस आधुनिकता और परंपरा का सुंदर संगम बना. मनोरंजन के लिए हाउजी राउंड्स और लकी लेडी, बेस्ट साड़ी ड्रेपिंग जैसी मजेदार प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सुनीता प्रकाश, सचिव विद्या नारायण, संयोजक मीता मेहरोत्रा सहित कई सक्रिय सदस्याओं का योगदान रहा. हंसी, संगीत और सौहार्द से भरा यह आयोजन स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ समाप्त हुआ, जो बिहार काउंसिल ऑफ वीमेन के सामूहिक उत्साह और बहनापा का प्रतीक बना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel