संवाददाता,पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को राजस्व मामलों में प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, भूमि विवाद निराकरण, आधार सीडिंग सहित विभिन्न मामले में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया. समीक्षा में संपतचक, बिहटा, दीदारगंज, धनरूआ व नौबतपुर सीओ को इस माह के अंत तक 75 दिन से अधिक अवधि के बचे हुए दाखिल-खारिज के मामलों का निबटारा करने की चेतावनी दी गयी. अन्यथा उन पर विभागीय कार्रवाई होने की बात कही गयी. संपतचक में 636, बिहटा में 499, दीदारगंज में 156, धनरूआ में 105 व नौबतपुर में 82 मामले लंबित हैं. जिले में 75 दिनों से अधिक के बचे हुए दाखिल-खारिज के कुल 1709 मामले लंबित हैं. उन्होंने कहा कि जिले में दाखिल-खारिज मामलों में ओवरऑल प्रगति काफी अच्छी है. डीएम ने दाखिल-खारिज के निबटारे के मामले में बेहतर काम करनेवाले पटना सदर सहित नौ सीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
दाखिल-खारिज के 14108 मामले लंबित
डीएम ने कहा कि जिले में दाखिल-खारिज के 14108 मामले लंबित हैं. 75 दिनों से अधिक समय से लंबित मामलों की संख्या 1709 है. उन्होंने दाखिल-खारिज के मामले का तेजी से निबटारा करने का निर्देश दिया. निबटारे के दौरान बेवजह आवेदन के रद्द करने में सावधानी बरती जाये. उन्होंने कहा कि 26 में से 21 अंचलाधिकारियों द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है. इससे दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की संख्या में काफी कमी आयी है. समीक्षा में परिमार्जन प्लस (डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार) में स्थिति ठीक मिली.अभियान बसेरा में प्रगति ठीक है. सभी डीसीएलआर को इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया. परिमार्जन प्लस (ऑनलाइन अनुपलब्ध जमाबंदी के डिजिटाइजेशन) के 11445 आवेदन लंबित हैं. डीएम ने परिमार्जन प्लस की दोनों श्रेणियों में 120 दिन से अधिक अवधि से लंबित सभी 8688 मामले का अविलंब निबटारा करने का सीओ को निर्देश दिया. सभी डीसीएलआर को भूमि विवाद निराकरण (बीएलडीआरए), म्यूटेशन अपील व अभियान बसेरा के मामलों में विशेष रुचि लेते हुए त्वरित निष्पादन करने को कहा.
पटना सदर सहित नौ सीओ को प्रशस्ति पत्र मिला
दाखिल-खारिज मामले के निबटारे में बेहतर काम करनेवाले पटना सदर सहित नौ सीओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पटना सदर अंचल के सीओ रजनीकांत, अथमलगोला की अर्पणा कुमारी, बाढ़ के डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, बिक्रम के स्वयंप्रभा, घोसवरी के अनुज कुमार, खुसरूपुर के उत्तम राहुल, मनेर की पूजा कुमारी, पंडारक के रंजन कुमार बैठा व पाटलिपुत्र अंचल के सीओ राजीव रंजन सम्मानित हुए. समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, सभी डीसीएलआर, सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

