बिहटा. थाना क्षेत्र के लेखनटोला गांव में बुधवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक बरगद के पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष आंकी जा रही है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और शव की शिनाख्त के प्रयास जारी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लेखनटोला में अज्ञात शव मिलने की सूचना दी गयी थी. प्रथम दृष्टया में किसी भिखारी का शव प्रतीत हो रहा है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. बाढ़ के अलखनाथ घाट के पास मिला अधेड़ का शव बाढ़. बाढ़ के अलखनाथ गंगा घाट के पास अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया गया है. बुधवार की सुबह को गंगा स्नान करने पहुंचे लोगों ने अधेड़ को गिरा हुआ पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस के अनुसार अधेड़ की मौत गंगा नदी में डूबने से होने की संभावना है. शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराकर पहचान के लिए रखा गया. मृतक के पास बख्तियारपुर से बिहारशरीफ स्टेशन का रेल टिकट बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

