संवाददाता,पटना : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बुधवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक में 30 से अधिक विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. उन्होंने प्रोजेक्ट के निर्माण में पड़नेवाली बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों को कैंप मोड में रैयतों काे मुआवजे का भुगतान करने, स्ट्रक्चरों को स्थानांतरण करने, निर्माण के लिए भू–अर्जन करने सहित निर्माण एजेंसियों को एसओपी के अनुसार सभी मापदंडों का पालन करते हुए काम कराने को कहा गया. डीएम ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के एलाइनमेंट में पड़नेवाले तीन मंदिरों को शिफ्ट करने के लिए बिहटा के सीओ व दानापुर एसडीओ को कहा गया. बैठक में गायब रहने पर नौबतपुर के सीओ को शो-कॉज किया गया. दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड में बिहटा चौक, गोढ़ना गांव व पतसा में विशंभरपुर के पास पहले से बने मंदिरों को शिफ्ट किया जाना है. मेट्रो प्रोजेक्ट में खेमनीचक मेट्रो स्टेशन के लिए 4.15 डिसमिल जमीन अक्तूबर के बाद अधिग्रहण होगा. डीएम ने रामनगर-कच्ची दरगाह फोरलेन निर्माण में फतुहा व दीदारगंज के सीओ को अधिग्रहण होनेवाले जमीन के रैयतों को भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र व राजस्व रसीद उपलब्ध कराने को कहा गया.
शिविर में सीओ व राजस्व कर्मचारी रहेंगे
डीएम ने प्रोजेक्ट के निर्माण में जमीन अधिग्रहण के लिए चिह्नित गांवों में आयोजित शिविर में संबंधित सीओ व राजस्व कर्मचारी को हर हाल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. पटना-आरा-सासाराम फोरलेन निर्माण में नौबतपुर अंचल में सात व बिहटा अंचल में 14 गांव में मुआवजा भुगतान के लिए रैयतों से शिविरों में बुधवार तक आवेदन लिये गये. नौबतपुर के सीओ के नहीं रहने पर एक दिन का वेतन स्थगित रखने के साथ शो-कॉज किया गया. बैठक में प्रगति यात्रा से संबंधित पुनपुन नदी पर लक्ष्मण झुला, समदा गांव में पुल निर्माण, सोहगी मोड कंडाप में सड़क निर्माण, मोरहर नदी पर पुल का निर्माण,धोवा नदी पर पुल निर्माण की भी समीक्षा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

