पटना.
आलमगंज के गुलजारबाग के रहनेवाले छात्र अमित कुमार के खाते से साइबर बदमाशों ने 1.98 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में अमित कुमार ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. उनके मोबाइल फोन पर कई बार ओटीपी आया. लेकिन उसे किसी को नहीं बताया फिर भी खाते से निकासी हो गयी. इसी प्रकार, पार्सल देने का झांसा देकर सुल्तानगंज निवासी सोनम कुमारी के खाते से साइबर बदमाशों ने 90 हजार रुपये की निकासी कर ली. उन्हें पार्सल भेजने के लिए एक लिंक भेजा और उसे क्लिक करते ही मोबाइल फोन हैक कर लिया. इसके बाद खाते से निकासी कर ली गयी. सोनम कुमारी ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

