31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीयूइटी यूजी परीक्षा आज से होगी शुरू, हर पेपर 60 मिनट का होगा

यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी और पहले के 63 विषयों को घटा कर अब इसमें 37 विषय कर दिये गये हैं.

संवाददाता, पटना सीयूइटी यूजी 13 मई से शुरू होगा. सीयूइटी में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन काफी ज्यादा हैं. अंग्रेजी विषय में सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स हैं. करीब आठ से 10 शिफ्टों में अंग्रेजी की परीक्षा होगी. यह परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित होगी और पहले के 63 विषयों को घटा कर अब इसमें 37 विषय कर दिये गये हैं. हर पेपर 60 मिनट का होगा, जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल किये जायेंगे. परीक्षा दो से तीन शिफ्टों में होगी. इसके अतिरिक्त 20 भाषा और छह डोमेन विषय होंगे. सीयूइटी यूजी 2025 में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी परीक्षा केंद्र पर ले जाना जरूरी है. यह एकमात्र दस्तावेज है, जो परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति देगा. साथ ही उम्मीदवार का एक फोटो आइडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी साथ लाना होगा. छात्रों को केंद्र पर बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ ले जाने होंगे. देशभर के केंद्रीय, राज्य, डीम्ड, सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले 13.5 लाख छात्रों के साथ पंजीकरण दर्ज किया है. सीयूइटी यूजी से दिल्ली विश्वविद्यालय, बीएचयू, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel