21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News: ट्रांसपोर्ट सर्विस वेयर हाउस में अपराधियों ने फायरिंग कर की लूटपाट, कैमरे के उखाड़ ले गये DVR

अपराधियों ने 55 हजार नगदी सहित चैन और चार मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान ले भागे. अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है. इसके साथ ही अपराधियों ने कैमरे के डीबीआर भी उखाड़ ले गये.

पटना के बिहटा में बीते देर रात हथियार बंद अपराधियों ने जमकर उत्तपात मचाया है. बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर स्थित ट्रांसपोर्ट वेयर हाउस में हथियार बंद अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हथियार के बाद पर दहशत फैलाते हुए लूट पाट की. अपराधियों ने 55 हजार नगदी सहित चैन और चार मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान ले भागे. अपराधियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है. इसके साथ ही अपराधियों ने कैमरे के डीवीआर भी उखाड़ ले गये.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किया है. कंपनी के पार्टनर अमित कुमार ने बताया कि बीती देर रात को दो की संख्या में हथियार बन्द अपराधियों ने हथियार के बल पर गोलीबारी करते हुए कर्मियों से मारपीट की है. लाखों के सामान और नगद ले भागे हैं. इस मामले में स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई है. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जिंदा व मृत खोखा बरामद किया है.

खबर की पुष्टि करते हुये थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि दो की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने एक निजी ऑफिस पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. 50 हजार कैस सहित अन्य समान भी ले गये है. वही घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस व खोखा और लावारिस हालत में एक बाइक को भी पुलिस ने बरामद किया गया है. वही, आवेदन आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामला संदिग्ध लगता है.

इनपुट- बैजू कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें