संवाददाता, पटना जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार व गुरुवार को गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक लगायी है. सरकारी कार्यों में लगे नावों को छोड़कर नदियों में किसी भी नाव का परिचालन नहीं होगा. डीएम ने अधिकारियों को इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया है. गंगा स्नान को लेकर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक संचालन, सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों, स्पेशल मोबाइल टीम व रिवर पेट्रोलिंग टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. नदी घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं व पतंग उत्सव कार्यक्रम के दौरान लोगों की भीड़ के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. नदी घाटों को कई सेक्टर में विभाजित कर दो-दो मोटर बोट, अन्य आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों व जवानों के साथ आठ एसडीआरएफटीम को तैनात किया गया है. सभी सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में नदियों व तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट और अन्य सभी संसाधनों के साथ नावों, नाविकों व गोताखोरों को तैनात रखने का निर्देश दिया है. एसडीओ व एसडीपीओ को भ्रमणशील रहकर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है. कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की संदेहास्पद सूचना जिला नियंत्रण कक्ष 0612-2219810/ 2219234, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 0612-2210118 व आपात नंबर सेवा 112 पर दे सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

