18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में बेखौफ हुए अपराधी, कार में बैठे युवक का किया पीछा और मार दी गोली, मौके पर मौत

रूपसपुर नहर रोड के चुल्हाईचक के पास बाइक सवार दो अपराधी पीछा करते हुए कार में बैठे युवक पर पीछे से फायरिंग करने लगे. कार का शीशा चीरती हुई गोली युवक के सिर, कमर समेत अन्य जगहों पर लगी, जिससे खून से लथपथ होकर वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी.

पटना के रूपसपुर थाने के रूपसपुर नहर रोड में चुल्हाईचक के पास गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों कार में बैठे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं, कार चालक जान बचाकर भाग निकला. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मृतक की कमर से एक लोडेड पिस्टल और सड़क किनारे पड़ी एक अन्य पिस्टल व तीन खोखे बरामद किये. मृत युवक की पहचान राजा बाजार सलेमपुर डुमरी निवासी अशोक कुमार के 32 वर्षीय बेटा देव कुमार उर्फ सूरज उर्फ नवनीत कुमार के रूप में हुई.

पीछा कर मारी गोली 

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम रूपसपुर नहर रोड के चुल्हाईचक के पास बाइक सवार दो अपराधी पीछा करते हुए कार में बैठे युवक पर पीछे से फायरिंग करने लगे. कार का शीशा चीरती हुई गोली युवक के सिर, कमर समेत अन्य जगहों पर लगी, जिससे खून से लथपथ होकर वह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी.

ओला की कार को किया था बुक

ओला कैब कंपनी के चालक धीरज सिंह ने बताया कि युवक ने गाड़ी को बुक किया था. वह युवक को आइएएस कॉलोनी स्थित अलंकार मारुति शोरूम की गली से पिकअप किया था और उसे खगौल आरओबी के पास लेकर जाना था. नहर रोड के चुल्हाईचक के पास पहुंचने पर ब्रेकर के पास गाड़ी धीरे की, तो पीछे से बाइक सवार फायरिंग करने लगे. लगा कि पटाखा फूट रहा है. पर कार में बैठा युवक चिल्लाने लगा. एक अपराधी मेरी तरफ भी पिस्टल ताना, पर मैं सीट बेल्ट खोलकर एक झोंपड़ी में छिप गया. बाइक सवार अपराधी हथियार लहराते खगौल आरओबी की ओर तेज गति से फरार हो गये.

Also Read: पटना : पिता ने बेटी के मर्डर केस में नहीं किया समझौता, तो गोली मार कर दी हत्या, जानें क्या है मामला
ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही

कार चालक जब कार के पास आया, तो देखा कि युवक सड़क पर लहूलुहान मृत पड़ा था. घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद रूपसपुर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार व शाहपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक पहुंचे और छानबीन की. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड में राजा बाजार अशोक कुमार के बेटे नवनीत लिखा हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. कार ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel