30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में पांच क्रिकेट पिच व टोपियरी उद्यान का उद्घाटन

शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क में बनी क्रिकेट पिच और टोपियरी का सोमवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संवाददाता,पटना

शहीद वीर कुंवर सिंह पार्क में बनी क्रिकेट पिच और टोपियरी का सोमवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने राजधानी वाटिका (इको पार्क) भाग-3 में बर्मा ब्रिज, जिग जैक ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, नेट ब्रिज और जिप लाइन साइकिल का भी उद्घाटन किया. शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क (हार्डिंग पार्क) के भाग-2 में पांच क्रिकेट पिच को नये तरह से घेर कर पीसीसी और टर्फ विकेट का निर्माण किया गया है. इसका उद्देश्य बच्चों और खिलाड़ियों को किफायती दर पर अभ्यास की सुविधा देना है. यह कार्य 20 लाख 32 हजार 580 रुपये से हुआ है. इस पार्क में टोपियरी फ्रेम की सहायता से टोपियरी उद्यान विकसित किया गया है, जिसमें शेर, बाघ, डायनासोर, गैंडा, हाथी, हिरण, जिराफ आदि जानवर की आकृति में पेड़-पौधे दिखेंगे. इसकी लागत सात लाख 13 हजार 452 रुपये है.

इको पार्क में बने विभिन्न ब्रिजों का ले सकेंगे आनंद : इको पार्क के भाग-3 को रोप कोर्स, क्लाइंबिंग वॉल और जिप लाइन की सहायता से एडवेंचर पार्क के रूप में विकसित किया गया है. यहां नये रोप कोर्स में बर्मा ब्रिज, जिग जैक ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, नेट ब्रिज की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. इसमें जिप साइकिल की भी सुविधा दे अतिरिक्त एडवेंचर एक्टिविटी को शामिल किया गया है. इसमें 13 लाख की लागत आयी. उद्घाटन के बाद इसे लोगों के लिए इसे खोल दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel