11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एससी-एसटी में क्रीमीलेयर नामंजूर, वर्गीकरण पर कैबिनेट में हुई दो बार चर्चा: मांझी

केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एससी-एसटी में क्रीमीलेयर को सिरे से खारिज करते हैं.

– हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सदस्यता अभियान की केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की शुरुआत संवाददाता, पटना केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एससी-एसटी में क्रीमीलेयर को सिरे से खारिज करते हैं. एससी-एसटी में वर्गीकरण के पक्षधर हैं. इसे लेकर केंद्रीय कैबिनेट में दो बार चर्चा हो चुकी है. मैंने वर्गीकरण की मांग को पुरजोर ढंग से उठाया है. कहा कि बिहार की 18 एससी जातियों की संख्या सात से आठ फीसदी से अधिक है. आठ फीसदी में साढ़े तीन फीसदी को ही आरक्षण का लाभ मिला है, वो भी चौथी श्रेणी में ही. 11 फीसदी वाले को 12 फीसदी लाभ मिल चुका है. वे शनिवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. सदस्यता अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि 76 वर्षों में आरक्षण का लाभ किसको मिला, इसे देखना चाहिए था. बाबा साहब ने भी 10 साल में समीक्षा की बात कही थी. कैबिनेट में सभी इस पक्ष में है कि बिहार की 18 जातियां और 20 फीसदी से कम साक्षरता वाली देश की पांच से सात प्रतिशत एससी का वर्गीकरण होना चाहिए. कहा कि इसके लिए लड़ाई किसी से नहीं करनी है. कहा कि जातीय गणना में एससी की संख्या 20 फीसदी मानी गयी, लेकिन मुझे इसमें संदेह है. हम 25 फीसदी से अधिक हैं. हम एक करोड़ सदस्य बना सकते हैं: संतोष सुमन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन जी कहा कि सभी कार्यकर्ता और हम सभी लोग मिल जाएं तो एक करोड़ सदस्य बनाये जा सकते हैं. चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले को अधिक सदस्य बनाने होंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल ने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को कम से कम 10000 सदस्य बनाना है. जिस विधानसभा में अधिक सदस्य बनेंगे, वहां पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा प्रस्तुत करेगी. मौके पर वीरेंद्र सिंह, बीएल बसंत्री राजेश रंजन, मोहम्मद कमल परवेज, अविनाश कुमार, गिरधारी सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel