संवाददाता, पटना भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य सहित माले के सभी स्टार प्रचारकों का चुनावी दौरा शुरू हो गया है. 25 और 26 अक्तूबर को माले महासचिव ने डुमरांव, तरारी, आरा और अगिआंव विधानसभा में चुनावी सभाओं को सघन रूप से संबोधित किया.रविवार को बिहार में पार्टी नेता रामनरेश राम के 15वें स्मृति दिवस पर सहार से एकवारी तक परिवर्तन संकल्प यात्रा का भी आयोजन हुआ, जिसमें माले महासचिव शामिल हुए. वहीं, एक नवंबर को कल्याणपुर और वारिसनगर में सभाएं आयोजित की जायेंगी. दो-तीन नवंबर को पालीगंज, दीघा व फुलवारीशरीफ में सभाएं आयोजित होंगी. चार से छह नवंबर तक काराकाट, घोसी व अरवल में सभा होगी. सात नवंबर को सिकटा तथा आठ नवंबर को पिपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. विभिन्न नेताओं ने इलाके की कमान संभाली माले के वरिष्ठ नेता स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य रवि राय, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने भोजपुर जिले में प्रचार को केंद्रित किया है. महिलाओं की अलग से प्रचार टीम निकाली जा रही है. छात्र-युवाओं का जत्था सोशल मीडिया प्रचार में शामिल है. सीवान में धीरेंद्र झा मॉनीटर कर रहे हैं. भोरे में पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय ने मोर्चा संभाल लिया है. राजगीर में झारखंड के नेता हलधर महतो और जनार्दन प्रसाद ने मोर्चा संभाल रखे हैं. अमर पालीगंज, अरवल व घोसी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. काराकाट में माले सांसद राजाराम सिंह प्रचार की कमान संभाल रहे है. दीघा में पार्टी के वरीय नेता प्रभात कुमार चौधरी, एमएलसी शशि यादव चुनाव को संभाल रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

