21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजनेस स्टडीज का कोर्स ऑनलाइन उपलब्ध, स्वयं प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं एडमिशन

नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीइआरटी) ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्वयं प्लेटफॉर्म पर एक मुफ्त ऑनलाइन बिजनेस स्टडीज कोर्स शुरू किया है

संवाददाता, पटना:नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीइआरटी) ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्वयं प्लेटफॉर्म पर एक मुफ्त ऑनलाइन बिजनेस स्टडीज कोर्स शुरू किया है. यह 24 सप्ताह का कोर्स है. 22 सितंबर से शुरू होकर छह मार्च 2026 तक चलेगा. एडमिशन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 रखी गयी है. कोर्स की सामग्री एनसीइआरटी के 12वीं कक्षा के बिजनेस स्टडीज सिलेबस के अनुरूप तैयार की गयी है. ऑनलाइन परीक्षा तीन मार्च 2026 को होगी, हालांकि सीटों की उपलब्धता के अनुसार तिथि में बदलाव भी हो सकता है. पाठ्यक्रम में प्रबंधन का स्वरूप और महत्व, प्रबंधन के सिद्धांत, व्यावसायिक वातावरण, योजना बनाना, संगठन, स्टाफिंग, निर्देशन और नियंत्रण समेत आठ मुख्य विषय शामिल है. करीब 30 मॉड्यूल तैयार किये गये हैं, जिन्हें चार हिस्सों में बांटा गया है. यह कोर्स कोर श्रेणी में रखा गया है और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध रहेगा. यह खासतौर पर उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो बिजनेस और मैनेजमेंट की अवधारणाओं में रुचि रखते हैं या बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. एनसीइआरटी नौवीं से 12वीं तक के लिए स्वयं प्लेटफॉर्म पर मॉक कार्यक्रमों का राष्ट्रीय समन्वयक है और इन कोर्सों को मुफ्त में उपलब्ध कराता है ताकि सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. इच्छुक छात्र स्वयं पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, कोर्स के सभी मॉड्यूल पूरे कर सकते हैं और अंतिम परीक्षा पास करके प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel