27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : स्थायी बहाली समेत 10 सूत्री मांगों के समर्थन में निगम कर्मियों ने मौर्यालोक में किया प्रदर्शन

10 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए हजारों निगम कर्मियों ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय मौर्यालोक में प्रदर्शन किया. संघ ने कहा कि हमारी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

संवाददाता, पटना : 10 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए हजारों निगम कर्मियों ने शुक्रवार को निगम मुख्यालय मौर्यालोक में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. दैनिक कर्मियों की सेवा स्थायी करने, ठेका प्रथा समाप्त कर स्थायी बहाली, मोबलाइजर महिला समूह को सेवा से हटाने पर रोक, सेवानिवृत्त कर्मियों का बकाया राशि भुगतान, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन, क्षेत्र एवं आबादी के आधार पर सफाई मजदूरों की बहाली, तीन माह का बकाया वेतन भुगतान एवं एजेंसी कर्मियों को निगम द्वारा सीधे वेतन भुगतान आदि उनकी प्रमुख मांगें थीं. प्रदर्शनकारियों को संघ के अध्यक्ष डॉ संजय बाल्मीकि और प्रधान महासचिव नंद किशोर दास ने संबोधित करते हुए कहा कि नगर आयुक्त, मेयर और डिप्टी मेयर ने निगम कर्मियों की जायज़ मांगों पर चुप्पी साध ली है. सोमवार को संघ के प्रतिनिधि नगर विकास मंत्री से वार्ता करेंगे. सभा को उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह, संयुक्त सचिव मिथलेश भारती, श्रवण दास, चंद्रशेखर पासवान, राजेश पासवान, बसी अहमद, गंगा पासवान, रामानुज पासवान, महावीर पासवान, रुकसाना, रानी देवी, पूनम देवी, प्रेमलता, मंजु देवी, सकिला, विधा कुमार, राजेश राम, राम एकबाल पासवान, पप्पू कुमार, जुगेशवर साव आदि ने भी संबोधित किया और कहा कि मांगों की पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel