11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown : तीन महीने तक मासिक किस्त और ब्याज में छूट देने से मिलेगी बड़ी राहत : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लाॅकडाउन के दौरान लोगों को तीन महीने तक मासिक किस्त देने और ब्याज में छूट मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. मार्च से मई तक तीन महीने के लिए होम, कृषि, आॅटो या अन्य पर्सनल लोन यानी हर तरह के टर्म लोन की मासिक किस्त के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के बकाया चुकाने से आरबीआई ने छूट देने का निर्देश दिया है.

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लाॅकडाउन के दौरान लोगों को तीन महीने तक मासिक किस्त देने और ब्याज में छूट मिलने से बड़ी राहत मिलेगी. मार्च से मई तक तीन महीने के लिए होम, कृषि, आॅटो या अन्य पर्सनल लोन यानी हर तरह के टर्म लोन की मासिक किस्त के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के बकाया चुकाने से आरबीआई ने छूट देने का निर्देश दिया है. इससे वेतनभोगी वर्ग, किसान व कारोबारी वर्ग को बड़ी राहत मिली है.

बिहार में कृषि क्षेत्र में वर्ष 2019-20 के 31 दिसंबर तक केसीसी के तहत 16 लाख किसानों को 13 हजार 339 करोड़ और अन्य कृषकों को 28 हजार 764 करोड़ यानी कुल 42 हजार 103 करोड़ के ऋण दिये गये हैं. ऐसे सभी ऋणियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. आरबीआई की पहल से व्यावसायिक, ग्रामीण और सहकारी बैंकों के साथ अन्य वित्तीय संस्थानों के कर्जदार भी राहत महसूस करेंगे.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि इसके साथ ही कारोबार चलाते रहने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग और सेवा क्षेत्रों को देय वर्किंग कैपिटल पर ब्याज को भी तीन महीनों के लिए स्थगित कर दिया गया है. बिहार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के आठ लाख लोगों को 17 हजार 898 करोड़ का ऋण दिया गया है, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा.

सुशील मोदी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आरबीआई ने ब्याज दरों में भी भारी कटौती का निर्णय लिया है. आरबीआई की घोषित ब्याज दरों के अनुरूप एसबीआई ने 0.75 प्रतिशत की कटौती का एलान कर दिया है. उम्मीद है कि अन्य बैंक भी अपनी-अपनी ब्याज दरों में शीघ्र ही कटौती की घोषणा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें