20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के PMCH में कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं, जानिए राजधानी के अन्य सरकारी अस्पतालों का हाल

Coronavirus in bihar latest update: बिहार के पटना शहर में कोरोना संक्रमण से स्थिति लगातार सुधर रही है. अगर वर्तमान के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में रोजाना पांच से सात मरीज ही पॉजिटिव मिल रहे हैं. शहर का पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) कोरोना मुक्त हो गया है.

बिहार के पटना शहर में कोरोना संक्रमण से स्थिति लगातार सुधर रही है. अगर वर्तमान के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में रोजाना पांच से सात मरीज ही पॉजिटिव मिल रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो अगर यही रफ्तार रही तो पटना जिला जल्द ही कोरोना मुक्त हो जायेगा. शहर का पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) कोरोना मुक्त हो गया है. जबकि आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और एम्स अस्पताल में सिर्फ 16 ही कोरोना के मरीज बच गये हैं. इनमें 12 आइजीआइएमएस, दो एम्स और दो एनएमसीएच अस्पताल में कोविड के मरीज भर्ती हैं. इनका इलाज जारी है.

जिले में सिर्फ 61 लोग कोरोना पॉजिटिव- शहर के अलावा पूरे पटना जिले में कोरोना की चाल मंद पड़ गयी है. लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले एक सप्ताह से शहर की पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स और एनएमसीएच में एक भी मरीज की मौत कोरोना से नहीं हुई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे पटना जिले में वर्तमान में सिर्फ 61 मरीज ही कोरोना पॉजिटिव बच गये हैं. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.61 प्रतिशत तक जा पहुंचा है. बीते जून व जुलाई महीने से ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम मिल रही थी. जुलाई में 22 दिन तक पाजिटिव की संख्या रोजाना 10 के आसपास दर्ज की गयी. इस बीच संक्रमित से अधिक लोग ठीक हो रहे थे. हालांकि स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर की संभावना को लेकर तैयारी में भी जुटा है.

क्या कहती हैं सिविल सर्जन- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार अलर्ट है. यही वजह है कि जिले में कोविड के मरीज तेजी से कम हो रहे हैं. लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है. साथ ही घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहनें. अगर इसी तरह से पालन होता गया तो जल्द ही पटना जिला भी कोरोना मुक्त हो जायेगा.

डॉ विभा कुमारी, सिविल सर्जन पटना.

Also Read: Bihar News: पेगासस मामले की हो सही तरीके से जांच, जनता दरबार के बाद बोले बिहार के सीएम नीतीश कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें