31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में दुबारा शुरू हुई कोरोना की जांच

पीएमसीएच में कोरोना की जांच रविवार से दुबारा शुरू हो गयी है. इसके माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब में कोरोना की जांच होती है और इस लैब के कई सीनियर डाॅक्टर और कर्मियों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद इसे तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.

पटना : पीएमसीएच में कोरोना की जांच रविवार से दुबारा शुरू हो गयी है. इसके माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब में कोरोना की जांच होती है और इस लैब के कई सीनियर डाॅक्टर और कर्मियों के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद इसे तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. लैब शुक्रवार से लेकर रविवार तक बंद रहनी थी लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आदेश के बाद इसे रविवार को ही दुबारा से खोल दिया गया.

लैब खोलने के निर्णय का विभाग के कई फैकल्टी और कर्मियों ने विरोध भी किया. प्राचार्य के पास जाकर अपनी नाराजगी भी जतायी और कहा कि आइसीएमआर के निर्देश के मुताबिक इसे कम से कम तीन दिनों तक बंद रखना चाहिए. लेकिन प्राचार्य ने स्वास्थ्य विभाग के आदेश और आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए इसे दुबारा खोलने का निर्णय लिया. डाॅ रंजन कुमार श्रीवास्तव बनाये गये प्रभारी एचओडी : इधर माइक्रोबायोलाॅजी विभाग में दुबारा से जांच शुरू करने के लिए कई अहम कदम उठाये गये हैं. प्राचार्य कार्यालय की ओर से एक आदेश जारी कर विभाग के एसोसिएट प्रो. डाॅ रंजन कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी विभागाध्यक्ष बनाया गया है.

264 सैंपलों की जांच

पीएमसीएच माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब में रविवार शाम तक 264 सैंपलों की जांच की गयी थी. इसमें से पांच पाॅजिटिव आये थे. ये पांचों मधुबनी के थे. लैब के चालू होने से पटना के लोगों को राहत मिली है. अब यहां भर्ती होने वाले संदिग्ध मरीजों की आसानी से जांच हो सकती है.

पीएमसीएच माइक्रोबायोलाॅजी विभाग की लैब को दुबारा से चालू कर दिया गया है. मरीजों को हो रही परेशानी को देखते हुए और स्वास्थ्य विभाग से आये निर्देश के बाद अब यहां फिर से कोरोना जांच शुरू कर दी गयी है. विभाग के जो फैकल्टी या कर्मी कोरोना पाॅजिटिव हैं वे होम कोरेंटिन में रहेंगे, लेकिन जो निगेटिव हैं वे काम करेंगे.

डाॅ विद्यापति चौधरी, प्राचार्य, पीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें