17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना PMCH में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का भी अब हो सकेगा प्रसव, अलग ऑपरेशन थियेटर तैयार…

पटना: पीएमसीएच में अब कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का भी प्रसव हो सकता है. यहां इसको लेकर सुविधा पिछले दिनों बहाल कर दी गयी है. इसके लिए अलग से ऑपरेशन थियेटर बनाये गये हैं. इनमें सिर्फ इन पॉजिटिव मरीजों का ही प्रसव किया जायेगा. इसके लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गयी है और सभी जरूरी उपाय किये गये हैं. ऐसे मरीजों को आम मरीजों से अलग आइसोलेशन में रखने की भी व्यवस्था की गयी है ताकि इनसे दूसरों में कोरोना नहीं फैले.

पटना: पीएमसीएच में अब कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिलाओं का भी प्रसव हो सकता है. यहां इसको लेकर सुविधा पिछले दिनों बहाल कर दी गयी है. इसके लिए अलग से ऑपरेशन थियेटर बनाये गये हैं. इनमें सिर्फ इन पॉजिटिव मरीजों का ही प्रसव किया जायेगा. इसके लिए डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी गयी है और सभी जरूरी उपाय किये गये हैं. ऐसे मरीजों को आम मरीजों से अलग आइसोलेशन में रखने की भी व्यवस्था की गयी है ताकि इनसे दूसरों में कोरोना नहीं फैले.

कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला भी होंगी भर्ती

ऑपरेशन थियेटर में जाने वाले सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पीपीइ किट पहनना अनिवार्य किया गया है. जिले में अब कोई भी गर्भवती महिला जिसे कोरोना भी हो और प्रसव का समय आ चुका है तो वह यहां भर्ती हो सकती है. इसके अधीक्षक डॉ बीके कारक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीएमसीएच में अब कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं का भी प्रसव करवाया जा सकता है. इसकी सुविधा बहाल कर दी गयी है. यहां आने वाली किसी मरीज काे लौटाया नहीं जायेगा.

पीएमसीएच के 12 मरीजों में निकला कोरोना

पीएमसीएच में रविवार को आरटीपीसीआर से 420 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से 20 पॉजिटिव पाये गये. इनमें 12 पीएमसीएच के मरीज थे. वहीं 8 सुपौल से आये हुए सैंपल थे. दूसरी ओर रैपिड एंटीजन किट से 134 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें से नौ पॉजिटिव पाये गये. इनमें चार पटना के और शेष में शेखपुरा, समस्तीपुर, अरवल, औरंगाबाद के मरीज शामिल थे. पीएमसीएच के कोविड वार्ड में रविवार देर शाम तक 50 मरीज भर्ती थे. इसमें से दो ठीक होने में कामयाब रहे, निगेटिव अाने के बाद इन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

Also Read: COVID-19 Bihar: बिहार में कोरोना के 1,527 नए मामले, जानें प्रदेश के हर जिले का ताजा अपडेट…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें