संपत्ति जब्त करने के लिए सभी जिलों से चिह्नित किये गये 1300 अपराधी
तीन स्तर पर अपराधियों की संपत्ति का आंकलन करने के बाद 279 प्रस्ताव भेजे गये कोर्ट के पाससंवाददाता,पटना
राज्य के सभी 38 जिलों के 1234 थाना क्षेत्रों से 1300 ऐसे अपराधियों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने अपनी काली करतूतों से अवैध संपत्ति जमा कर ली है.इन्हें जब्त करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.तीन चरणों एसडीपीओ, एसपी और फिर कोर्ट से अंतिम स्तर पर अनुमति मिलने के बाद इन अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त की जाती है.जिला स्तर पर पुष्टि के बाद सभी जिलों में 279 ऐसे अपराधियों की पहचान अंतिम रूप से की गयी है, जिनका प्रस्ताव कोर्ट को भेजा गया है.अब कोर्ट से अंतिम स्तर की अनुमति मिलने के बाद जब्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.
अपराधियों की अवैध संपत्ति का ब्योरा तैयार कर मुख्यालय भेजने का निर्देशएडीजी-मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि अपराध की बदौलत संपत्ति जमा करे वाले अपराधियों को चिह्नित कर अदालत के आदेश से इनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि अदालत में ऐसे अपराधियों की पूरी अवैध संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत कर आदेश प्राप्त किया जा रहा है.आदेश मिलते ही यह प्रक्रिया की जा रही है.सभी जिलों को इसे लेकर आदेश भी जारी किया गया है.उन्हें ऐसे अपराधियों की अवैध संपत्ति का ब्योरा तैयार कर भेजने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

