28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी के लिए आइआइएम छात्रों की पसंद बना कॉम्फेड

नौकरी के लिए आइआइएम छात्रों की पसंद बना कॉम्फेड

Audio Book

ऑडियो सुनें

इंट्रो :: सुधा को नई ऊंचाइयों तक आइआइएम से पढ़े युवा प्रबंधक ले जायेंगे. कम्फेड उनकी पहली पसंद बना है.आइआइएम बोधगया के 19 छात्रों ने कॉम्फेड में नौकरी शुरू की. कैंपस प्लेसमेंट के जरिए इनका चयन हुआ. संवाददाता,पटना पहली बार बिहार में आइआइएम जैसे शीर्ष प्रबंधन संस्थानों से पढ़े छात्रों ने बड़ी संख्या में अपनी नौकरी की शुरुआत की है. आइआइएम बोधगया के 19 छात्रों ने बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (कॉम्फेड) में योगदान देना शुरू किया है. कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से इनका चयन हुआ है. यह कदम दर्शाता है कि बिहार में रोजगार के अवसर अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कॉम्फेड, बिहार में डेयरी विकास के लिए शीर्ष सहकारी संस्था है, जो 14.45 लाख पशुपालक सदस्यों से प्रतिदिन 30 लाख लीटर दूध संग्रह करती है. इसके उत्पाद ”सुधा” ब्रांड के तहत बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर राज्यों, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल (कोलकाता, सिलीगुड़ी), और उत्तर प्रदेश (वाराणसी) में बिकते हैं. हाल ही में कॉम्फेड ने टीन पैक गुलाबजामुन कनाडा और घी अमेरिका के बाजारों में निर्यात शुरू किया है. यह देश की तीसरी सहकारी डेयरी संस्था है, जो अपने उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेच रही है. कॉम्फेड अपनी स्थापना से ही दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक समृद्धि के लिए काम कर रही है. वर्तमान में उन्हें प्रतिवर्ष तीन हजार करोड़ रुपये दूध के मूल्य के रूप में प्रदान करती है। अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए कॉम्फेड ने पहली बार आइआइएम बोधगया से 19 प्रबंधन स्नातकों को नियुक्त किया है. इसके अलावा, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, पटना से पांच, विकास प्रबंधन संस्थान पटना से एक, और एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान पटना से छह छात्रों का चयन किया गया है. वर्तमान में कॉम्फेड चार हजार लोगों को प्रत्यक्ष और 40 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार दे रही है. अगले पांच वर्षों में इसे बढ़ाकर 12 हजार प्रत्यक्ष और 1.20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार करने का लक्ष्य है. साथ ही, कॉम्फेड का मौजूदा 55 सौ करोड़ रुपये का कारोबार 10 हजार करोड़ तक पहुंचाने की योजना है. सुधा ब्रांड को अमेरिका, कनाडा के अलावा दक्षिण-पूर्व एशिया, अरब देशों और दक्षिण अफ्रीका में भी विपणन करने का लक्ष्य रखा गया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर मुख्य सचिव डा एन विजयलक्ष्मी ने बताया कि कॉम्फेड गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ अपने विपणन क्षेत्र का लगातार विस्तार कर रहा है.इससे इसका वार्षिक कारोबार और किसानों की आय बढ़ रही है. नए उत्पाद जैसे अनरसा, गाय का घी, थर्मो पैक पेड़ा, थर्मो पैक पनीर, पेटजार घी, और मिष्टी दोई बाजार में लाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel