संवाददाता,पटना बाबा साहब की जयंती पर सोमवार को डाॅ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी शुरुआत अधिवेशन भवन से करेंगे.इस दौरान आइइसी वैन को हरी झंडी दिखाकर सभी 38 जिलों में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया जायेगा. डाॅ ऑबेडकर समग्र सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य राज्य के एससी-एसटी समुदायों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है. इस अभियान के तहत राज्य अंतर्गत लगभग 60 हजार से अधिक छोटे-बड़े एससी-एसटी टोलों में विशेष विकास शिविरों के माध्यम से सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं सहित अन्य योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जायेगा. प्रत्येक प्रखंड के आधे पंचायतों के एक-एक टोले में बुधवार एवं बाकी पंचायतों के एक -एक टोले में शनिवार को शिविरों का आयोजन किया जायेगा. यह चक्र तब तक जारी रहेगा जब तक सभी पंचायतों के अंतर्गत आने वाले एससी-एसटी टोले कवर नहीं कर लिया जायेगा. पहला शिविर सोमवार को सभी जिलों के एक-एक एससी-एसटी टोले में डीएम के नेतृत्व में लगाया जायेगा.प्रखंड स्तर पर बीडीओ तथा जिला स्तर पर उपविकास आयुक्त की देखरेख में इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन होगा. शिविर आयोजन की रूपरेखा : पंचायत सचिव और विकास मित्र द्वारा शिविर का आयोजन एवं संचालन किया जायेगा. शिविर में सभी संबंधित विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, ताकि लाभार्थियों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं उपलब्ध करायी जा सके. प्रत्येक शिविर के संचालन हेतु एक प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षी पदाधिकारी को प्रभारी नियुक्त किया गया है.इसकी मानीटरिंग की संपूर्ण जिम्मेदारी सभी जिला के डीएम को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

