19.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश खरमास बाद फिर निकलेंगे यात्रा पर, जानिए मकसद और किस जिले से होगी शुरुआत

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलेंगे. खरमास बाद मुख्यमंत्री की यात्रा शुरू होगी. संभावना जताई जा रही है कि इसकी शुरुआत वाल्मिकी नगर से हो सकती है. लेकिन अब तक तारीख तय नहीं हुई है.

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खरमास के बाद एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. प्रगति यात्रा के बाद यह उनकी 16वीं यात्रा होगी. आधिकारिक रूप से उनकी नई यात्रा की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि खरमास बाद वे यात्रा पर निकल सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक रूप से योजना बन रही है.

क्या है सीएम नीतीश की यात्रा का मकसद?

यात्रा के दौरान सीएम नीतीश जिलों में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे. लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही सरकार के सिस्टम से लेकर जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आम लोगों से फीडबैक भी लेंगे. वे सीएम महिला रोजगार योजना का हाल भी जानने की कोशिश करेंगे. कुल मिलाकर सरकार की तरफ से लोगों को जो भी वादे किए गए, उसकी जमीनी परख की जायेगी.

इस यात्रा का मकसद यह मैसेज देना है कि सरकार के दावे और वादे सिर्फ कागजों तक ही सीमित नहीं है बल्कि उन्हें धरातल पर उतारने के लिए पूरे लगन के साथ लगातार मॉनिटरिंग भी की जाती है.

कहां से हो सकती है यात्रा की शुरुआत?

सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर संभावना जताई जा रही है कि इसकी शुरुआत वाल्मिकी नगर से हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की नई यात्रा दो से तीन चरणों में हो सकती है. बजट सत्र की वजह से कुछ दिनों के लिए यात्रा रुक भी सकती है.

इसके पहले मुख्यमंत्री ने 23 दिसंबर 2024 से 30 जनवरी 2025 तक प्रगति यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण की घोषणा की थी, जिन पर काम चल रहा.

मौसम सामान्य होने का इंतजार

मुख्यमंत्री की यात्रा के संबंध में जानकारी के अनुसार ठंड के कम होने का भी इंतजार किया जा रहा है. हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार डिग्री वाले कड़ाके की ठंड और चिलचिलाती कड़ी दोपहरिया में भी अपनी यात्रा की है. लेकिन अभी यह देखा जा रहा कि मौसम इस तरह से ठीक हो जाए कि नियमित रूप से हेलीकॉप्टर उड़ने में कोई दिक्कत नहीं हो.

Also Read: चार दिनों तक बैंकों में लटके रहेंगे ताले, निपटा लें अपना काम  

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel