पिछली बार जनता ने 43 सीट दिया इस बार सीट बढ़ाना जरूरी : निशांत
एनडीए पिता जी को सीएम घोषित करें और कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ काम करें, ताकि बिहार के विकास का क्रम जारी रहे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने जदयू कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों को जनता तक पहुंचायें. मंगलवार को अपनी माता स्व मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हम मीडिया के माध्यम से राज्य के सभी युवाओं को और हर तबके के लोगों का आह्वान करते हैं कि वे मेरे पिता के पक्ष में वोट करें, क्योंकि उन्होंने बिहार का विकास किया है. निशांत ने कहा कि पिछले चुनाव में बिहार की जनता ने 43 सीट दिया, फिर भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा. लेकिन, इस बार थोड़ा सीट बढ़ाना जरूरी है, ताकि आगे भी विकास का काम जारी रहे.निशांत ने कहा कि एनडीए पिता जी को सीएम घोषित करें और कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ काम करें, ताकि बिहार के विकास का क्रम जारी रहे.
निशांत ने कहा कि अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी आह्वान करता हूं कि पिता ने जो 19 साल में काम किया है, उसे जन जन तक पहुंचायें. जनता को मालूम होना चाहिए कि क्या हो रहा है. उसमें कमी नहीं होनी चाहिए, तब जाकर जनता समझेगी कि ये लायक हैं तो ठीक है. वहीं जब पत्रकारों ने निशांत से पूछा कि वह सियासत में कब आ रहे हैं, तो उन्होंने इससे इनकार नहीं किया और सिर्फ इतना कहा कि जनता के दरबार में चलते हैं, वह बताएगी कि क्या करना है. बिहार की जनता फैसला करेगी. इसके बाद निशांत सवालों को टालकर हंसते हुए आगे बढ़ गये. पहले निशांत मीडिया के सामने आने से परहेज करते थे, लेकिन अब खुलकर सामने आ रहे हैं और हर सवाल का मजबूती के साथ जवाब दे रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है