21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1.13 करोड़ लाभार्थियों को जारी की बढ़ी हुई राशि

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1283.95 करोड़ रुपये 1.13 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्थित संकल्प कक्ष से इस राशि को जारी किया है.

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1283.95 करोड़ रुपये 1.13 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने सचिवालय स्थित संकल्प कक्ष से इस राशि को जारी किया है. इस दिन किए गए ट्रांसफर के तहत सितंबर महीने की पेंशन राशि लाभुकों के खाते में जमा की गई है. जून महीने से ही राज्य सरकार ने पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति महीना कर दिया है.

सीएम ने जारी किया निर्देश

कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र पेंशनधारी योजना से वंचित न रह जाए. अगर कोई योग्य व्यक्ति अब तक छूट गया है तो उसे जल्द से जल्द लाभ दिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मदन सहनी समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

400 से बढ़कर 1100 हुई थी पेंशन योजना की राशि

बता दें कि हाल ही में सरकार ने पेंशन योजना की राशि प्रति महीने 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए किया है. इस फैसले का सीधा लाभ बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को मिलेगा. पेंशन की राशि समय पर लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए प्रत्येक महीने की 10 तारीख को डीबीटी के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किसे मिला लाभ?

बिहार में कई योजनाओं के तहत पेंशन दी जाती है. इनमें-

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना और इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना बुजुर्गों के लिए है.
  • वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजना और बिहार निशक्त पेंशन योजना दिव्यांगों के लिए हैय
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना विधवा एवं निराश्रित महिलाओं के लिए है.
  • सबसे ज्यादा लाभार्थी मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के हैं, जिसमें 54 लाख से अधिक बुजुर्ग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार से चलने वाली दो ट्रेनों को मिला नया स्टॉपेज, कोरोना के वक्त से बंद था ठहराव

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel