10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपावली और छठ में बिहार आने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, मुख्यमंत्री ने विशेष तैयारी के दिये निर्देश

दीपावली और छठ में बड़ी संख्या में बिहारवासी अपने घर लौटते हैं. इसकी प्रबल संभावना देखते हुए अब सरकार ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सतर्कता को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने और राज्य में बचे लोगों का टीकाकरण तेजी से कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ महापर्व में अन्य राज्यों में रह रहे बिहार के लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं, उनकी कोरोना जांच कराएं. अगर उनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है तो टीकाकरण भी अवश्य कराएं.

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अन्य राज्यों में बिहार के रह रहे लोगों को यह जानकारी दें कि अगर उन्होंने अपना टीकाकरण और आरटीपीसीआर जांच करा ली है तो उसका प्रमाण पत्र साथ रखें. ये बातें उन्होंने शनिवार को 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहीं.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आधार कार्ड नहीं रहने के कारण जिनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है, उनका किसी दूसरे पहचान पत्र के आधार पर टीकाकरण कराएं और उनका आधार कार्ड भी अवश्य बनवाएं. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं इंटर स्टेट बॉर्डर चेक प्वाइंट पर बाहर से आने वालों पर विशेष नजर रखें, इन जगहों पर भी कोरोना जांच की व्यवस्था रखें.

Also Read: बिहार उपचुनाव: लालू परिवार में बगावत के सुर तेज, कांग्रेस उम्मीदवार का साथ देंगे तेज प्रताप , किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल से सटे राज्य के सीमावर्ती जिलों में भी कोरोना संक्रमण को लेकर विशेष सतर्कता बरतें. बाहर से आने वाले जो लोग अगर कोरोना पॉजिटिव पाये जाते हैं तो उनकी आरटीपीसीआर जांच कर यह कंफर्म हो लें कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं. लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत एवं जागरूक करते रहें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों को लेकर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के साथ ही ब्लैक फंगस, टीबी सहित अन्य बीमारियों के संबंध में जानकारी दी.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि छठ महापर्व के पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन अभियान और तेज किया जायेगा और कोरोना जांच की संख्या और बढ़ायी जायेगी. 18, 19 और 20 अक्तूबर को कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को लेकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा.

अपर मुख्य सचिव ने डब्ल्यूएचओ द्वारा मोतिहारी जिले के वैक्सीनेशन को लेकर किये गये सर्वे की भी जानकारी दी. डब्लूएचओ के सर्वे में जानकारी दी गयी है कि मोतिहारी जिले में 96 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel