16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar: सीएम नीतीश अचानक पहुंचे दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का काम देखने, अधिकारियों को दिया ये आदेश

CM Nitish Kumar: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में आज सीएम नीतीश कुमार खुद ही जायजा लेने के लिये पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया. साथ ही शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया.

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर और शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने दोनों परियोजनाओं की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए काम में और तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से पटना और बिहटा के बीच आवागमन सुगम होगा और कोइलवर तक यातायात पर दबाव कम पड़ेगा.

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर बनने से होगा ये फायदा

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का काम तेज रफ्तार से चल रहा है और किसी प्रकार की बाधा नहीं है. इस कॉरिडोर के पूरा होने से पटना मेट्रो, इंटरनेशनल हवाई अड्डा और अन्य महत्वपूर्ण सड़कों से जुड़ाव और भी बेहतर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे लगातार काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सभी समस्याओं का समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है.

2026 तक निर्माण पूरा होने करने का लक्ष्य

दरअसल, बिहार चुनाव के बाद एक बार फिर बिहार में विकास कार्यों में तेजी ला दी गई है. इससे पहले डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा था, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण सितंबर, 2026 तक पूरा हो जायेगा. उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े पदाधिकारियों और एजेंसी के प्रतिनिधियों को समय सीमा के अंदर काम पूरा करने का आदेश दिया था. साथ ही निर्माण कार्य में आने वाली बाधाओं को दूर करने का निर्देश भी दिया था.

शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण का भी लिया जायजा

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पुल निर्माण पूरी क्षमता के साथ चल रहा है और धीरे-धीरे इसका आकार दिखने लगा है. सीएम नीतीश ने कहा कि पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच आवागमन आसान होगा. साथ ही पटना शहर में ट्रैफिक दबाव कम होगा.

(बिहटा से मोनु कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: बिहार में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी-रोजगार देने का ये है मास्‍टर प्‍लान, ‘न्यू ऐज इकोनॉमी’ पर सरकार का फोकस

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel