17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Metro: सीएम नीतीश ने टीबीएम का किया उद्घाटन, पटना मेट्रो को लेकर आया सबसे बड़ा अपडेट

Patna Metro: निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो एलाइनमेंट कॉरिडोर एक और दो के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में साइट मैप के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार को विस्तृत जानकारी दी.

Patna Metro: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क के सामने पटना स्टेशन के पास थर्ड टनल बोरिंग मशीन (TBM) ब्रेक थ्रू का बटन दबाकर शुभारंभ किया. इसके बाद टीबीएम भूमिगत मेट्रो लाइन को कटिंग करते हुए बाहर निकली, जिसका मुख्यमंत्री ने जायजा लिया.

43De56A9 Edd2 4F46 971D Fdd24F79C2Cd
पटना मेट्रो अपडेट

15 अगस्त से शुरू करने का लक्ष्य

नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक पटना मेट्रो लाइन (कुल 6.01 किमी) का प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इस लाइन को इस साल 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित है. भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टीबीएम द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया था, जो अब आकाशवाणी भूमिगत स्टेशन होते हुए पटना स्टेशन तक पहुंच चुका है.

06Cf6Ed9 D06B 4334 B205 59F6289D05C3
सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश क्या बोले

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री पटना रेलवे जंक्शन के पास भी पहुंचे और यहां उन्होंने चल रहे कामों के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा, “पटना मेट्रो रेल परियोजना का स्वरूप बेहतर ढंग से हमने तैयार करवाया है. इसके निर्माण कार्यों को लेकर हम लगातार निरीक्षण करते रहे हैं. निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसको लेकर हमने लगातार अधिकारियों को निर्देश दिया है. पटना मेट्रो रेल परियोजना को समय से पूर्ण करें, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो.”

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: होली के दिन बिहार में होगी बारिश! पश्चिमी विक्षोभ दिखायेगा असर, जानें IMD का अपडेट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें