CM Nitish Gift: साल 2025 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बिहार की महिलाओं और युवाओं को कई बड़े तोहफे दिए. पिछले 6 महीने में महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण, आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा दिया गया और इसके अलावा भी कई अन्य बड़े फैसले लिए गए, जो काफी मददगार साबित हो सकेंगे. महिलाओं और युवाओं के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है. एक-एक कर कुछ बड़े योजनाओं के बारे में विस्तार से बात करेंगे…
बिहार में बढ़ाया गया आशा और ममता कार्यकर्ताओं का मानदेय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आशा और ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी का एलान किया गया. मुख्यमंत्री ने एलान किया था कि आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए के बदले 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए के बदले 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से बिहार में 1 लाख आशा कार्यकर्ताओं, 5 हजार आशा फैसिलिटेटर और 5 हजार से अधिक ममता कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंच सकेगा. इससे उनका मनोबल बढ़ेगा और महिलाएं मजबूत हो सकेंगी.
महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण
नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण की भी घोषणा की. दरअसल, कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में भी 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का फायदा मिल सकेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये यह जानकारी दी.
5 साल में युवाओं को एक करोड़ नौकरी
नीतीश सरकार ने एलान किया कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिए जायेंगे. इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जिसकी अध्यक्षता विकास आयुक्त करेंगे. यह समिति रोजगार को लेकर सरकार को सलाह देगी कि आखिर और क्या-क्या किए जा सकते हैं. इससे राज्य के युवाओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा. इससे बिहार से रोजगार के लिए युवाओं का पलायन रोका जा सकेगा.
इंटर्नशिप के लिए मिलेंगे इतने रुपये…
बिहार सरकार की तरफ से युवाओं के लिए एक और बड़ा एलान किया गया और 18 से 28 साल के एक लाख से ज्यादा युवाओं को महीने में 4 से 6 हजार रुपए मंथली इंटर्नशिप दी जाएगी. इससे युवाओं को आर्थिक रूप से सहायता मिल सकेगा. इसके अलावा बिजनेस की ट्रेनिंग देने के लिए नीतीश कैबिनेट मुख्यमंत्री-प्रतिज्ञा योजना को भी मंजूरी दी गई है.
नीतीश सरकार के अन्य बड़े फैसले
महिलाओं और युवाओं के अलावा नीतीश सरकार के द्वारा कई अन्य बड़े फैसले लिए गए. जैसे- ‘दीदी की रसोई’ में 40 की जगह 20 रुपए में थाली मिलेगी, 125 यूनिट फ्री बिजली, नई बस खरीदने पर 20 लाख देगी सरकार, पत्रकारों का पेंशन बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया गया, 8 हजार से ज्यादा पंचायों में मैरिज हॉल, गुरु-शिष्य परंपरा योजना के मंजूरी, दिव्यांग के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना जैसे बड़े एलान किए गए.
Also Read: Bihar Weather: 29 अगस्त को 6 जिलों को छोड़ पूरे बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, IMD की बड़ी चेतावनी

