कोइलवर के वीर कुंअर सिंह पुल से मोकामा के राजेंद्र पुल तक जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार पटना में एक नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जिले के लिये सौगातों का पिटारा खोल दिया. प्रगति यात्रा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ को पश्चिम की तरफ कोइलवर के वीर कुंअर सिंह पुल से लेकर पूर्ब की ओर मोकामा के राजेंद्र पुल तक विस्तार करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने पटना में एक नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की भी घोषणा की.उन्होंने कहा कि इसके लिएकेंद्र सरकार से वह अनुरोध करेंगे. इसके साथ ही जिले को 1404 करोड़ रुपये से अधिक की 623 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिले में करीब ढाई दर्जन से अधिक विकास संबंधी कार्यों की घोषणाएं कीं. इसमें पटना शहरी क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त पटना जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. इन घोषणाओं के अनुसार पटना शहरी क्षेत्र में बिजली के तारों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत कराया जायेगा. पटना शहर के पास एक नये अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा. जेपी गंगापथ का पूरब में मोकामा के राजेंद्र सेतु और पश्चिम में वीरकुंवर सिंह सेतु तक होगा विस्तार इन घोषणाओं में शामिल जेपी गंगा पथ को पश्चिम की ओर कोइलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक पूरब की ओर मोकामा के राजेन्द्र सेतु तक पुराने एनएच-31 का चौड़ीकरण करते हुये विस्तार किया जायेगा. इस सड़क के बन जाने से बक्सर और भोजपुर जिला से बरौनी, बेगूसराय से पूर्णिया और समस्तीपुर जाने वालों को एक अन्य वैकल्पिक रास्ता मिल जायेगा. पटना शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी. दीघा से सभ्यता द्वार के बीच बनेगा पार्क और नागरिक सुविधाएं होंगी विकसित इसके साथ ही जे०पी० गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच वाले स्थान में पार्क और नागरिक सुविधाओं का समेकित विकास किया जायेगा. सभ्यता द्वार को पूरब की ओर से पक्के गंगा घाट और पश्चिम की ओर एकता भवन से जोड़ा जायेगा. साथ ही पटना हाट और पार्किंग का निर्माण किया जायेगा. रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले और सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणाओं में नेहरू पथ के दोनों तरफ रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले के साथ पथ का निर्माण और इसका चौड़ीकरण करना शामिल है. इसके साथ ही खगौल नेहरू पथ-अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पथ का चौड़ीकरण और निर्माण किया जायेगा. नेहरू पथ से गोला रोड का होगा चौड़ीकरण इसके साथ ही दानापुर में नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा. पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर अंडर ग्राउंड नाले के साथ फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा. कोइलवर के वीर कुंअर सिंह पुल से मोकामा के राजेंद्र पुल तक जेपी गंगा पथ का होगा विस्तार पटना में एक नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट मुख्यमंत्री ने पटना जिले को दी 1404 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात, 623 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना जिले के लिये सौगातों का पिटारा खोल दिया. प्रगति यात्रा के अंतिम दिन मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ को पश्चिम की तरफ कोइलवर के वीर कुंअर सिंह पुल से लेकर पूर्ब की ओर मोकामा के राजेंद्र पुल तक विस्तार करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने पटना में एक नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की भी घोषणा की.उन्होंने कहा कि इसके लिएकेंद्र सरकार से वह अनुरोध करेंगे. इसके साथ ही जिले को 1404 करोड़ रुपये से अधिक की 623 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिले में करीब ढाई दर्जन से अधिक विकास संबंधी कार्यों की घोषणाएं कीं. इसमें पटना शहरी क्षेत्र में कराये जाने वाले कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन सब कामों को करा दिया जायेगा और इसके अतिरिक्त पटना जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसको भी कराया जायेगा. बिहार के हर क्षेत्र में काम हो रहा है, आगे और तेजी से काम होगा. इन घोषणाओं के अनुसार पटना शहरी क्षेत्र में बिजली के तारों को चरणबद्ध तरीके से भूमिगत कराया जायेगा. पटना शहर के पास एक नये अंतर्राष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा. जेपी गंगापथ का पूरब में मोकामा के राजेंद्र सेतु और पश्चिम में वीरकुंवर सिंह सेतु तक होगा विस्तार इन घोषणाओं में शामिल जेपी गंगा पथ को पश्चिम की ओर कोइलवर के वीर कुंवर सिंह सेतु तक पूरब की ओर मोकामा के राजेन्द्र सेतु तक पुराने एनएच-31 का चौड़ीकरण करते हुये विस्तार किया जायेगा. इस सड़क के बन जाने से बक्सर और भोजपुर जिला से बरौनी, बेगूसराय से पूर्णिया और समस्तीपुर जाने वालों को एक अन्य वैकल्पिक रास्ता मिल जायेगा. पटना शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी. दीघा से सभ्यता द्वार के बीच बनेगा पार्क और नागरिक सुविधाएं होंगी विकसित इसके साथ ही जे०पी० गंगा पथ के दक्षिण दीघा से सभ्यता द्वार के बीच वाले स्थान में पार्क और नागरिक सुविधाओं का समेकित विकास किया जायेगा. सभ्यता द्वार को पूरब की ओर से पक्के गंगा घाट और पश्चिम की ओर एकता भवन से जोड़ा जायेगा. साथ ही पटना हाट और पार्किंग का निर्माण किया जायेगा. रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले और सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणाओं में नेहरू पथ के दोनों तरफ रूपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक भूमिगत नाले के साथ पथ का निर्माण और इसका चौड़ीकरण करना शामिल है. इसके साथ ही खगौल नेहरू पथ-अशोक राजपथ तक रूपसपुर नहर पथ का चौड़ीकरण और निर्माण किया जायेगा. नेहरू पथ से गोला रोड का होगा चौड़ीकरण इसके साथ ही दानापुर में नेहरू पथ से गोला रोड का चौड़ीकरण किया जायेगा. पटेल गोलंबर से अटल पथ तक सरपेंटाइन नाले पर अंडर ग्राउंड नाले के साथ फोरलेन सड़क का निर्माण किया जायेगा. राजीव नगर नाला और आनंदपुरी नाले का होगा पक्कीकरण मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल राजीव नगर नाले का पक्कीकरण और इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा. साथ ही आनंदपुरी नाले का पक्कीकरण और इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जायेगा. पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण और पटना सिटी में काम गायघाट-कंगन घाट-दीदारगंज तक पुराने गंगा पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. गायघाट में जेपी गंगा पथ से डाऊन रैम्प का निर्माण किया जायेगा. पटना सिटी के मंगल तालाब का जीर्णोद्धार और पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जायेगा. कंगनघाट पर पटना साहिब गुरुद्वारा के निकट मल्टीलेबल पार्किंग का निर्माण किया जायेगा. नेहरू पथ दोनों तरफ पाटलि पथ से जुड़ेगा मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नेहरू पथ को दोनों तरफ पाटलि पथ से जोड़ा जायेगा. मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को जेपी गंगा पथ से जोड़ा जायेगा. पटना शहर के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रावासों का होगा जीर्णोद्धार पटना शहर में स्थित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रावासों की स्थिति का शिक्षा विभाग आकलन कराएगा. साथ ही चरणबद्घ तरीके से उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा. ये रहे मौजूद कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सह पटना जिला के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक भाई विरेंद्र, विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, विधायक नीलम देवी, विधान पार्षद नीरज कुमार, महापौर सीता साहू, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशादुल्लाह, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, डीजीपी विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. पटना जिले के लिए मुख्यमंत्री की अन्य घोषणायें 1. एम्स गोलम्बर-जानीपुर-पईनापुर-नेवा पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. साथ ही नौबतपुर लख के पास नये पुल का निर्माण किया जायेगा. 2. परसा-सम्पतचक सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. 3. दीदारगंज से गौरीचक होते हुए पुनपुन तक तटबंध पथ का चौड़ीकरण करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया जायेगा. 4. पुनपुन प्रखंड के ग्राम रसूलपुर में मोरहर नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. 5. पुनपुन स्टेशन से अकौना ग्राम होते हुए पटना रिंग रोड (बिहटा सरमेरा पथ) को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक पथ का निर्माण किया जायेगा. 6. सादिकपुर-पभेड़ा-मसौढ़ी पथ के सोहगी मोड़ को पटना-गया रोड के कंडाप को 2-लेन सड़क से जोड़ा जायेगा. 7. बख्तियारपुर में हिदायतपुर एवं मंझौली के बीच धोबा नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. 8. बाढ़ के उमा नाथ मंदिर परिसर का सौंर्दयीव सौंर्दयीकरण नागरिक सुविधाओं का विकास किया जायेगा. 9. साथ ही बाढ़ के उमानाथ मंदिर परिसर के समीप श्मशान घाट का विकास और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण किया जायेगा. 10. पालीगंज के उलार सूर्यमंदिर में पर्यटक सुविधाओं का विकास किया जायेगा. 11. पालीगंज अनुमंडल में निबंधन कार्यालय खोला जाएगा. 12. पालीगंज में पुनपुन नदी पर समदा गांव सहित गुलरिया बिगहा के बीच पुल का निर्माण किया जायेगा. 13. दानापुर कैंट-मनेर-बिहटा पथ का फोरलेन चौड़ीकरण किया जायेगा. 14. पटना जिले के 13 प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. इनमें नौबतपुर, पालीगंज, बाढ़, बिहटा, मसौढ़ी, मोकामा, विक्रम, धनरूआ, पंडारक, फतुहा, घोसवरी, पुनपुन और मनेर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है