संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज के समर्थ सामाजिक कार्य क्लब और बीइंग हेल्पर फाउंडेशन की ओर से 251 घंटे का मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत दीघा घाट से 310 किलो तक कचरा इकट्ठा किया गया. इस अभियान में सामाजिक कार्य विभाग पीएसीइ की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसके साथ ही क्लब की ओर से गंगापथ गोलंबर के पास जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इसमें छात्राओं ने पोस्टर और बैनर के जरिये गंगा नदी की स्वच्छता और पवित्रता को बनाये रखने के लिए जागरूक किया. अभियान का समन्वय विभाग की प्रमुख डॉ मृदुला मिश्रा और बीइंग हेल्पर फाउंडेशन के राज्य समन्वयक ने किया. डॉ मृदुला मिश्रा ने कहा कि समर्थ निरंतर सामाजिक कार्य पहलों को बढ़ावा देता है और नागरिक जिम्मेदारियों को बढ़ावा देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है