मसौढ़ी . पटना-गया मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे-01स्थित धनरूआ थाना के वीर बाजार के पास एक अनियंत्रित कार ने कोचिंग जा रहे साइकिल सवार नौवीं कक्षा के एक छात्र को जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गंभीर हालत में उसे बेलदारीचक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक छात्र 14 वर्षीय सूरज कुमार धनरूआ थाना के ननौरी गांव निवासी स्व. रविन्द्र प्रसाद का पुत्र था. इधर उक्त घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार की सुबह टायर जलाकर शव के साथ पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर चार किलोमीटर तक गाड़ियों की कतार लग गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सुजीत कुमार व अन्य लोग पहुंचे और मृतक के परिजनों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार और कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिलवाया, उसके बाद लोग सड़क जाम हटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है