22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अशोक चौधरी अगर सही होते तो प्रेस कांफ्रेंस कर हमारे दिखाए गए दस्तावेजों को गलत बताते: पवन वर्मा

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर मानहानि नोटिस पर जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता पवन वर्मा ने कहा है कि श्री चौधरी अगर सही होते तो प्रेस कांफ्रेंस कर हमारे दिखाये गये दस्तावेजों को गलत बताते

संवाददाता, पटना ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डॉ अशोक चौधरी द्वारा जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर मानहानि नोटिस पर जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता पवन वर्मा ने कहा है कि श्री चौधरी अगर सही होते तो प्रेस कांफ्रेंस कर हमारे दिखाये गये दस्तावेजों को गलत बताते. अशोक चौधरी ने अपनी मानहानि का दाम 100 करोड़ लगाया है, इसका मतलब उनके पास बड़ी संपत्ति है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने कह दिया है कि अभी तो यह शुरुआत है. फुलझड़ी है, बम आगे फूटेगा क्योंकि यह व्यक्तिगत भ्रष्टाचार का मामला नहीं है. यह सिस्टम है जिसके खिलाफ हम काम कर रहे हैं. पवन वर्मा ने यह बातें मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहीं. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की हाल की कुछ घोषणाओं काे लेकर कहा कि बिहार सरकार पर चार लाख छह हजार करोड़ का कर्ज होगा. सत्ता के लिए ऐसी घोषणाएं करना जनता के साथ धोखा है. चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए. इन घोषणाओं में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शामिल है. इस प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान, प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन, अनुकृति और अमित पासवान भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel