25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पटना में सिविल सर्जन ने CPR देकर सड़क पर तड़पते मरीज की बचाई जान, PMCH में कराया भर्ती

सिविल सर्जन मिथिलेश्वर कुमार ने गुरुवार को पटना के अटल पथ-गंगा पथ पर दुर्घटना में बेहोश एक युवक की CPR देकर जान बचा दी. इसके बाद उन्होंने युवक के अस्पताल में भर्ती किए जाने की भी व्यवस्था की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना में गुरुवार को सड़क दुर्घटना के बाद तड़पते एक युवक को CPR देकर सिविल सर्जन ने उसकी जान बचा ली. दरअसल, शहर के अटल पथ से होकर मरीन ड्राइव जाने वाली सड़क पर एक बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे में उसका सिर फट गया और वह सड़क पर ही बेहोश हो गया. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. तभी दूसरी दिशा से वहां से गुजर रहे सिविल सर्जन मिथिलेश्वर कुमार ने भीड़ देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और मरीज की मदद करने के लिए आगे बढ़े.

लोगों की भीड़ देख सिविल सर्जन ने रुकवाई गाड़ी

मिथिलेश्वर कुमार डिवाइडर पार कर जब मरीज के पास पहुंचे तो उन्होंने सड़क पर ही मरीज की पहले जांच की. युवक की सांसे बेहद धीमी रफ्तार से चल रही थीं, उन्होंने तुरंत ही मरीज को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रीससिटेशन) दिया. जिसके बाद उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ.

CPR के बाद PMCH में कराया भर्ती

युवक की हालत में थोड़ी सुधार होने के बाद पुलिस की गाड़ी से उसे पीएमसीएच (पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल) भिजवाया. साथ ही, पीएमसीएच के आइसीयू में उसके दाखिले की व्यवस्था करवायी. अब घायल की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात वाहन के धक्के के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

क्या होता है CPR?

सीपीआर का मतलब होता है कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन. यह एक तरह का फर्स्ट एड होता है. जो किसी पीड़ित को उस वक्त दिया जाता है. जब उसे सांस लेने में दिक्कत हो या फिर वो बेहोश जो जाए. सीपीआर देने से उस वक्त मरीज की जान बचाई सकती है. जिस वजह से मरीज को अस्पताल ले जाने का उचित समय भी मिल जाता है.

Also Read : पटना में दिनदहाड़े हत्या, गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने जा रहे वेंडर को मारी गोली, इलाके में दहशत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel