पटना. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआइएसएसइइ) 2025 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ या nta.ac.in पर जाकर अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. यह केवल परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा, ताकि उम्मीदवारों की सुविधा हो सके. प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड नियत समय पर जारी किया जायेगा. एआइएसएसइइ 2025 का आयोजन पांच अप्रैल को होगा. परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जायेगी. कक्षा छठी के छात्रों के लिए परीक्षा का समय 150 मिनट होगा, जबकि कक्षा नौवीं के छात्रों को 180 मिनट मिलेंगे. कक्षा छठी की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी, जबकि कक्षा नौवीं की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा शहर की सूचना पर्ची में उम्मीदवारों को केवल परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी दी गयी है. प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है