11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा 82 पहुंचा, 293 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

शराब से हुई मौतों के बाद राजधानी पटना से लेकर सारण तक प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. पुलिस अब भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. 293 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, इसके बावजूद जहरीली शराब की खेप अब दूसरे प्रखंडों में भी पहुंच चुकी है.

सारण. बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों का आंकड़ा 82 पहुंच चुका है. सबसे ज्यादा सारण जिले में 75 लोगों की मौत हुई है तो वहीं सिवान में पांच और बेगूसराय में दो लोगों की जान गयी है. शनिवार को सात और लोगों की मौत हो गयी. इसके अलावा अब भी 11 लोग सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. कई लोगों का इलाज पटना में भी चल रहा है. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक सिर्फ 38 मौत की पुष्टि की है.

293 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

मालूम हो कि मंगलवार की रात से ही जिले के इसुआपुर, मशरक व अमनौर प्रखंड में संदिग्ध मौत का सिलसिला शुरू हो गया था. शराब से हुई मौतों के बाद राजधानी पटना से लेकर सारण तक प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. पुलिस अब भी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. 293 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, इसके बावजूद जहरीली शराब की खेप अब दूसरे प्रखंडों में भी पहुंच चुकी है. जिले के तरैया, मढ़ौरा, परसा और बनियापुर में भी कुछ लोगों की मौत होने और कुछ के बीमार होने की सूचना आ रही है.

नहीं मान रहे तस्कर, मांझी चेक पोस्ट के पास पकड़ी गयी शराब

शराब कांड के बाद जारी पुलिस की कड़ी कार्रवाई का खौफ तस्करों में नहीं दिख रहा है. जिले में रोज शराब की खेप बरामद हो रही है. शनिवार को मांझी चेक पोस्ट के पास शिमला मिर्च के नीचे दबाकर एक पिकअप में लायी जा रही साढ़े चार लाख की शराब उत्पाद विभाग ने जब्त की. मांझी के दियारा इलाकों में भी एक दर्जन से अधिक शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गयीं.

सारण में ऑपरेशन क्लीन शुरू, माफिया सहित आठ धंधेबाज गिरफ्तार

सारण जिले में लगातार हो रही मौत और लोगों के बीमार पड़ने के बाद जहरीली शराब बेचने में संलिप्त धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि एसआइटी ने इस मामले में शराब माफिया अनिल सिंह को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर आठ धंधेबाजों को पकड़ा गया. इन सभी से सघन पूछताछ की जा रही है. पूरे जिले में ऑपरेशन क्लीन ड्राइ शुरू है. महा अभियान चलाकर शनिवार को ही 60 गिरफ्तारियां हुई हैं. वहीं, 1200 लीटर शराब भी जब्त की गयी है.

शनिवार को इन लोगों की हुई मौत

शनिवार को जहरीली शराब के कारण डेरनी के पिंटू राय, कतालपुर मशरक की गौरी देवी, गोपाल बाड़ी के मुकेश कुमार, सीरिसिया अमनौर के विनोद शर्मा, मरीचा बनियापुर के रामायण गिरि और कतालपुर के विश्वनाथ रावत की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel