9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : शेयर में निवेश का झांसा देकर 9.52 लाख रुपये ठगे

पंचमहला थाना इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर बदमाशों ने शेयर में निवेश कर प्रतिदिन दो फीसदी मुनाफा कमाने का झांसा दिया और 9.52 लाख रुपये की ठगी कर ली.

संवाददाता, पटना : साइबर बदमाश लगातार लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. लोग ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में साइबर बदमाशों के चंगुल में फंस रहे हैं और अपनी जिंदगी भर की कमाई को गंवा रहे हैं. बदमाशों के शिकार बने लोगों ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है. पंचमहला थाना इलाके के रहने वाले राजीव रंजन कुमार को साइबर बदमाशों ने शेयर में निवेश कर प्रतिदिन दो फीसदी मुनाफा कमाने का झांसा दिया और 9.52 लाख रुपये की ठगी कर ली. वे पहले से शेयर ट्रेडिंग करते थे. इसी दौरान उन्हें एक कॉल आया और उसने अपने आप को एपेक्स सॉल्यूशन रिसर्च कंपनी मध्यप्रदेश का कर्मी बताया और कहा कि आप अपने दोनों ट्रेडिंग अकाउंट से उनके माध्यम से काम करें. इस पर उन्हें प्रतिदिन दो फीसदी का मुनाफा करा देंगे. कभी-कभी पांच फीसदी का नुकसान भी हो सकता है. साथ ही छह माह के ट्रेडिंग कराने के एवज में मुझे 1.80 लाख रुपये देने पड़ेंगे. राजीव रंजन कुमार ने उसके ऑफर को स्वीकार कर लिया और उन्होंने उसके बताये कंपनी के फोन पे पर 1.79 लाख रुपया ट्रांसफर्र कर दिया. लेकिन उसके बाद उनके दो ट्रेडिंग खाते में बचे 1.53 लाख और 6.19 लाख रुपये भी गायब हो गये.

क्रेडिट कार्ड से कर ली 70 हजार 730 रुपये की निकासी

एम्स पटना के एक स्टाफ की पत्नी के क्रेडिट कार्ड से 70 हजार 730 रुपये की निकासी कर ली गयी. इस संबंध में इओयू के साथ ही साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया गया है.

इंस्टाग्राम पर इंटीरियर डिजाइनर की बनायी फेक आइडी और किया जा रहा बदनाम

जक्कनपुर इलाके की रहने वाली एक इंटीरियर डिजाइनर की इंस्टाग्राम पर किसी बदमाश ने फेक आइडी बना दी. उस आइडी पर आपत्तिजनक पोस्ट कर उनके करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों व उनके काम से जुड़े लोगों को भेज कर छवि खराब की जा रही है. साथ ही सरकारी विभाग के कुछ लोगों के साथ भी उन्हें जोड़ कर उनकी भी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे परेशान युवती ने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.

मोबाइल नंबर को इ-सिम में बदल कर खाता से कर ली 1.10 लाख की निकासी

बदमाशों ने फतेहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर को इ-सिम में बदल दिया और उसके माध्यम से खाते से 1.10 लाख रुपये की निकासी कर ली. उन्हें उनके नंबर की कंपनी ने मैसेज भेज कर जागरूक भी किया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उनके दो खातों से निकासी कर ली गयी.:

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel