संवाददाता, पटना : पारस हॉस्पिटल में कुख्यात चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल एक शूटर व हथियार सप्लायर को एसटीएफ व पटना पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार कर लिया है. इनमें बक्सर जिले के सिमरी थाने के नगपुरा निवासी विजयकांत पांडेय उर्फ रुद्रा पांडेय उर्फ धन्नु (शूटर) और बक्सर जिले के सिमरी थाने के खंदरा स्थित वार्ड नंबर-1 निवासी राजेश यादव (हथियार सप्लायर) शामिल हैं. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ये दोनों घटना के बाद हरियाणा और गुजरात में अलग-अलग जगहों पर छिप रहे थे. एसटीएफ व पुलिस टीम लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर बनायी हुई थी. इसी दौरान बनारस से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि 17 जुलाई की सुबह शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पारस अस्पताल में इलाजरत कुख्यात चंदन मिश्रा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी और इसके बाद हथियार लहराते सभी फरार हो गये थे.
घटना से एक दिन पहले हथियार लेकर पहुंचा था राजेश
घटना से एक दिन पहले राजेश हथियार लेकर पटना पहुंचा था. सभी शूटरों को उसी ने हथियार मुहैया करवाया था. वह 12 जुलाई को रूपसपुर थाने की आनंद बिहार कॉलोनी स्थित दोस्त रोहित के घर पर रुका था. इसके बाद शूटरों के साथ रेकी भी की व फिर हथियार देकर अगली सुबह घटना के बाद फरार हो गया. राजेश की निशानदेही पर पुलिस ने रोहित के घर पर छापेमारी की, तो वहां से 190 ग्राम हेरोइन भी मिला. इस संबंध में अलग से रूपसपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि राजेश हथियारों के साथ-साथ मादक पदार्थों का भी सप्लायर भी है. दोनों ने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जानकारी के अनुसार राजेश यादव ने पूछताछ में बताया कि अपने दोस्त धन्नु और बलवत के साथ पारस अस्पताल में रेकी की थी.
पूर्व में सात अपराधियों को भेजा जा चुका है जेल
रुद्रा पांडेय व राजेश यादव दोनों ने स्वीकार किया है कि शेरू सिंह के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि चंदन मिश्रा हत्याकांड में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त तौसिफ राजा उर्फ बादशाह को उसके अन्य साथियों हर्ष, भीम और निशु खान के साथ कोलकाता के आनंदपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद अभियुक्त बलवंत सिंह, अप्राथमिकी अभियुक्त रविरंजन और अभिषेक को एसटीएफ और भोजपुर पुलिस ने भोजपुर जिले के बिहिया में हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. इस मुठभेड़ में बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह के पैर में पुलिस ने गोली मारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

