21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Challan Payment Bihar: बिहार में ट्रैफिक कैमरों से चालान कटने पर ऐसे कर सकेंगे कैंसिल, गाड़ी मालिकों को बड़ी राहत

Challan Payment Bihar: बिहार में गाड़ी मालिकों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, ट्रैफिक कैमरे के जरिये अगर गलत तरीके से चालान कटता है तो उसे कैंसिल करवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन की क्या कुछ प्रक्रिया होगी, आइये जानते हैं...

Challan Payment Bihar: बिहार में परिवहन विभाग की तरफ से गाड़ी मालिकों को बड़ी राहत दी गई है. दरअसल, ट्रैफिक कैमरों के जरिए अगर गलत तरीके से चालान कटता है तो उसे कैंसिल किया जा सकेगा. दरअसल, इसके लिए आवेदन करने की सुविधा गाड़ी मालिकों को मिलेगी. गाड़ी मालिक चालान कैंसिल करवाने के लिए संबंधित जिले के यातायात थाना में जा सकेंगे और जरूरी कागजात जमा कर चालान कैंसिल करा सकेंगे.

हर रोज मिल रहे इतने आवेदन

परिवहन विभाग की यह पहल राहत भरी मानी जा रही है. विभाग के मुताबिक ट्रैफिक कैमरे के जरिये चालान कटने के बाद काफी संख्या में पुलिस मुख्यालय में आवेदन मिल रहे हैं. हर दिन करीब 50 से भी अधिक आवेदन किये जा रहे हैं. इनमें लगभग 10 प्रतिशत आवेदन अधूरे दस्तावेजों या फिर गलत जानकारी के कारण खारिज कर दिये जाते हैं. दरअसल, हेलमेट नहीं पहनने के कारण कटे चालान को कैंसिल कराने को लेकर सबसे ज्यादा आवेदन किये जा रहे.

गाड़ी मालिक ऐसे कर सकेंगे आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया को लेकर जानकारी दी गई कि चालान कैंसिल करवाने के लिए गाड़ी मालिक को यातायात थाने में आवेदन करना होता है. आवेदन के लिए चालान की कॉपी, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गाड़ी की तस्वीर जो चालान में दर्ज किया गया और गाड़ी के आगे-पीछे दोनों की रंगीन तस्वीर देना जरूरी होगा. इसके साथ ही गाड़ी मालिक को आवेदन में चालान कैंसिल करवाने का वाजिब कारण बताना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन किया जाता है और यातायात थाना अधिकारी ‘फॉर्म-बी’ भरकर आगे की प्रक्रिया करते हैं.

समय सीमा का रखना होगा ध्यान

नियम की माने तो, गाड़ी मालिक को यह ध्यान रखना होगा कि 90 दिनों के भीतर ही गलत चालान को लेकर आवेदन कर दें. इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े चालानों के लिए समय सीमा और कम है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में मात्र 15 दिनों के अंदर ही ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो कॉपी के साथ आवेदन करना होता है.

Also Read: Bihar News: बिहार में इन दो नदियों पर बनाये जायेंगे 3 नये बराज, मंजूरी मिलते ही आगे की प्रक्रिया में जुटा विभाग

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel