Bihar News: बिहार में तीन नये बराज बनाये जायेंगे. इनमें बागमती नदी पर दो और महानंदा नदी पर एक बराज बनाये जाने को लेकर मंजूरी दे दी गई है. इसके साथ ही विभाग आगे की प्रक्रिया में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय जल आयोग की स्क्रीनिंग कमेटी के तहत परियोजना मूल्यांकन संगठन ने इन परियोजनाओं के प्रारंभिक संभाव्यता रिपोर्ट को स्वीकृति दी.
फिलहाल कोसी और सोन नदी पर बराज
मालूम हो वर्तमान में कोसी और सोन नदी पर बराज बने हुए हैं. लेकिन तीन नये बराज बनने के बाद बिहार में इसकी संख्या टोटल तीन हो जायेगी. दरअसल, दिल्ली में केन्द्रीय जल आयोग के परियोजना मूल्यांकन संगठन की उच्च स्तरीय बैठक की गई थी. इस बैठक में विस्तार रूप से चर्चा की गई. इस बैठक में ढेंग और कटौंझा में बागमती और तैयबपुर में महानंदा नदी में नए बराज निर्माण को लेकर मंजूरी दी गई.
इतनी नदियों पर बनेगा दूसरा बराज
जानकारी के मुताबिक, बिहार की चार बड़ी नदियों पर दूसरा बराज बनाये जाने का फैसला लिया गया है. इसके तहत कोसी पर डागमारा में और गंडक नदी पर अरेराज और इसके साथ ही बागमती नदी पर ढेंग और कटौंझा पर नया बराज बनाने की प्लानिंग है.
बिहार को हो सकेगा बड़ा फायदा
इसके अलावा महानंदा नदी पर तैयबपुर में, सकरी नदी पर बकसोती में और मसान नदी के साथ-साथ अवसाने नदी पर भी बराज बनाने की प्लानिंग है. साथ ही साथ कमला नहर प्रणाली का उन्नयन और बराज, सोन के इन्द्रपुरी बराज के उन्नयन और नाटा वीयर का बराज में बदलाव की भी योजना है. इस तरह से देखा जाए तो, बड़ा निर्णय लिया गया है. बागमती और महानंदा पर नये बराज बनने से बिहार को बड़ा फायदा भी हो सकेगा.

