संवाददाता, पटना : उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद इंद्रपुरम के रहने वाले प्रसन्नजीत कुमार की मां की सोने की चेन वंदे भारत में चढ़ने के दौरान एक बदमाश ने झपट्टा मार कर छीन ली और पटरी की ओर कूद कर निकल भागा. यह घटना पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर खड़ी रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई. प्रसन्नजीत के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जाता है कि प्रसन्नजीत अपने परिवार के साथ पटना से रांची जाने के लिए वंदे भारत की बोगी नंबर सी-7 में सवार हुए. उनकी मां भी ट्रेन में चढ़ रही थीं. इसी दौरान एक युवक गेट के पास पहुंचा और झपट्टा मार कर सोने की चेन को छीन लिया और दूसरे साइड पटरी की ओर कूद कर भाग निकला. इसके बाद ट्रेन जब रांची पहुंची, तो वहां की जीआरपी में जीरो एफआइआर दर्ज करायी गयी. आवेदन जंक्शन पहुंचा और केस दर्ज कर जांच शुरू हुई है. अर्चना एक्सप्रेस से सफर कर रही महिला यात्री का पर्स बदमाशों ने गायब कर दिया. उस पर्स में उनके सात हजार नकद, गोल्ड इयरिंग व आधार कार्ड था. इस संबंध में उनके पति कुश कुमार के बयान पर पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज कर लिया गया है. मोतिहारी के रहने वाले कुश कुमार अपनी पत्नी के साथ अर्चना एक्सप्रेस से जम्मू तक का सफर कर रहे थे.
नाला रोड में झपट्टा मार कर छीन ली सोने की चेन
पटना. राजीव नगर के आशियाना-दीघा रोड की रहने वाली मंजू गुप्ता के गले से झपट्टा मार कर एक बदमाश ने सोने की चेन छीन ली और भाग गया. यह घटना कदमकुआं थाने के नाला रोड में घटित हुई. इस संबंध में मंजू गुप्ता के बयान पर कदमकुआं थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह नाला रोड में फर्नीचर देखने के लिए गयी थी. इसी दौरान दुर्गा मंदिर गली में एक युवक ने गले से सोने की चेन झपट्टा मार कर छीन ली और पैदल ही भाग गया. चेन 10 ग्राम की थी, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बतायी जाती है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
बच्चे के गले से गायब कर दिया सोने का लॉकेट
जगदेव पथ आरा गार्डेन रोड निवासी अनीश भारती के तीन वर्षीय बेटे के गले से बदमाशों ने सोने का लॉकेट गायब कर दिया. वह अपनी मां कीर्ति प्रसाद के साथ जगदेव पथ चौक पर फल की खरीदारी करने गया था. इस दौरान उसके बजरंगबली का लॉकेट किसी ने गायब कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

